EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अमेरिकी तटों पर दिखे रहस्यमयी UFO! रिटायर्ड नौसेना अधिकारी की चेतावनी, कहा- यह दुनिया बदल सकती है


UFO Sightings Near US Coast Ex Navy Admiral Warns: अब तक आपने UFO को आसमान में उड़ते देखा या सुना होगा. लेकिन सोचिए… अगर एलियंस हवा ही नहीं, समुद्र के अंदर भी घूम रहे हों तो? लेकिन अमेरिका में अब एक नया खतरा जन्म ले रहा है. यहां तटों के पास हजारों ऐसे उड़ने वाले ऑब्जेक्ट देखे जा रहे हैं, जो अचानक पानी में घुसकर बिना किसी आवाज या छपाक के गायब हो जाते हैं. इस बढ़ती गतिविधि पर अब वैज्ञानिक और सेना दोनों गंभीर हो गए हैं.

USO- UFO का खेल

एक ऐप Enigma जो UFO ट्रैक करता है, उसका दावा है कि उसके पास दुनिया की सबसे बड़ी UFO-USO sightings की डेटाबेस है. 2022 से अब तक इसमें 30,000 से ज्यादा unexplained cases दर्ज हो चुके हैं. ऐप की नई स्टडी बताती है कि इनमें से 9,000 से ज्यादा sightings अमेरिकी समुद्री तटों के सिर्फ 10 मील के भीतर देखी गईं. वहीं 500 sightings तो महज़ 5 मील की दूरी पर मिलीं. Marine Technology News के अनुसार, करीब 150 रिपोर्ट्स में ऐसा दर्ज है कि ऑब्जेक्ट हवा में मंडराते हुए सीधे पानी में डुबकी मारते देखे गए.

UFO Sightings Near US Coast Ex Navy Admiral Warns: कहां सबसे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं?

सबसे ज्यादा हलचल उन्हीं जगहों पर दिख रही है जहां अमेरिका की लंबी समुद्री तटरेखा है. Enigma के आंकड़ों के मुताबिक कैलिफोर्निया में 389 और फ्लोरिडा में 306 sightings दर्ज की गई हैं. ये दोनों राज्य पानी से घिरे होने की वजह से सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट बने हुए हैं. इसके अलावा, कुछ वीडियो में समुद्र के अंदर हरे रंग की रहस्यमयी चमकदार लाइट्स भी देखी गई हैं. Enigma द्वारा जारी मैप्स यह दिखाते हैं कि अमेरिका के पूर्व और पश्चिम दोनों तटों पर sightings की बेहद घनी लाइनें मौजूद हैं यानी रहस्य दोनों तरफ बराबर फैला हुआ है.

सरकार क्या छुपा रही है? पूर्व नौसेना एडमिरल

ज्यादातर UFO मामलों को लोग भ्रम मानकर टाल देते हैं, लेकिन अमेरिकी नौसेना के रिटायर्ड रियर एडमिरल टिम गैलाउडेट इसे हल्के में लेने को तैयार नहीं हैं. New York Post के हवाले से उनका कहना है कि अगर ऐसी चीजें US के पानी में घुस रही हैं और डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस कोई लाल झंडा नहीं दिखा रहा, तो इसका मतलब है कि सरकार जनता से बहुत कुछ छुपा रही है. उनका दावा है कि यह गतिविधियां दुनिया बदल देने वाली हो सकती हैं. क्योंकि यह समझना बेहद जरूरी है कि आखिर कौन-सी टेक्नोलॉजी बिना किसी आवाज और स्प्लैश के हवा से पानी में जा सकती है.

2019 में जब पहली बार दहशत फैली

इस तरह की घटनाओं पर ध्यान पहली बार तब गया जब जुलाई 2019 में USS Omaha नाम की नेवी शिप ने सैन डिएगो के पास एक अजीब ऑब्जेक्ट को ट्रैक किया था. वह अचानक समुद्र में गायब हो गया था बिना कोई मलबा छोड़े. पेंटागन ने इस वीडियो को बाद में वेरिफाई भी किया.

ये भी पढ़ें:

दुनिया के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में न्यूयॉर्क का दबदबा, दिल्ली-मुंबई की रैंक देख रह जाएंगे हैरान, पाकिस्तान दूर-दूर तक नहीं

पुतिन का दहला देने वाला हथियार! रूस ने टेस्ट की Burevestnik न्यूक्लियर क्रूज मिसाइल, अमेरिका भी दहशत में