‘सब ठीक कर दूंगा मैं!’ ट्रंप ने किया पाकिस्तान-अफगानिस्तान टकराव खत्म करने का बड़ा वादा, मुनीर-शहबाज की ताबड़तोड़ तारीफ
Trump Promises End Pakistan Afghanistan Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को अपने एशिया दौरे की शुरुआत करने के लिए कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. मलेशिया की अपनी यात्रा के दौरान, वह 47वें आसियान शिखर सम्मेलन और उससे जुड़ी बैठकों में शामिल हुए. फ्री मलेशिया टुडे के अनुसार, ट्रंप सुबह 9:35 बजे (स्थानीय समय) कुआलालंपुर पहुंचे और देश के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने उनका स्वागत किया.
हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहां उन्होंने मलेशिया और अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज लहराते नर्तकों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखीं. ट्रंप 2017 के बाद पहली बार आसियान शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. व्हाइट हाउस लौटने के बाद यह ट्रंप की पहली एशिया यात्रा भी है.
Trump Promises End Pakistan Afghanistan Conflict: शहबाज और असीम मुनीर की तारीफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर की फिर से “महान लोग” कहकर प्रशंसा की और पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को “शीघ्र” सुलझाने का संकल्प लिया.
उन्होंने मलेशिया के कुआलालंपुर में आसियान शिखर सम्मेलन से इतर थाईलैंड-कंबोडिया शांति समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान ये बातें कहीं. थाईलैंड-कंबोडिया संघर्षों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने दावा किया कि यह उन आठ युद्धों में से एक है जिन्हें उनके प्रशासन ने “मात्र आठ महीनों” में समाप्त किया है. उन्होंने कहा, “हम औसतन हर महीने एक युद्ध लड़ रहे हैं. अब केवल एक ही बचा है, हालाँकि मैंने सुना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी युद्ध शुरू हो गया है. लेकिन मैं इसे बहुत जल्द सुलझा लूंगा. मैं उन दोनों को जानता हूं. और पाकिस्तान के फील्ड मार्शल और प्रधानमंत्री महान लोग हैं, और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम इसे जल्दी ही सुलझा लेंगे.”
Trump Promises End Pakistan Afghanistan Conflict: संघर्ष खत्म करने की अपनी क्षमता पर भरोसा
ट्रंप ने संघर्षों को सुलझाने की अपनी क्षमता पर भरोसा जताते हुए कहा, “मैं इसे बखूबी करता हूं.” उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर मैं समय निकालकर लाखों लोगों की जान बचा सकूं, तो यह वाकई बहुत बड़ी बात है. मुझे इससे बेहतर कुछ और नहीं सूझता.
युद्ध समाप्त करने का दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके प्रशासन ने आठ महीनों में जिन आठ युद्धों को समाप्त किया, वैसा पहले कभी नहीं हुआ, और आगे कहा, “ऐसा कभी नहीं होगा.” उन्होंने आगे कहा, “मैं किसी ऐसे राष्ट्रपति के बारे में नहीं सोच सकता जिसने कभी एक भी युद्ध सुलझाया हो. मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा करेगा. वे युद्ध शुरू करते हैं, लेकिन उन्हें सुलझाते नहीं हैं.”
भारत-पाक संघर्ष पर अपनी भूमिका का दावा
इस महीने की शुरुआत में, ओवल ऑफिस से, डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अमेरिका यात्रा को याद करते हुए कहा, “उन्होंने बहुत खूबसूरती से कहा कि राष्ट्रपति (ट्रंप) ने लाखों लोगों की जान बचाई,” उन्होंने इस साल मई में भारत-पाकिस्तान संघर्ष को ‘रोकने’ के अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे का जिक्र किया. हालांकि, भारत ने अपना रुख बरकरार रखा है और कहा है कि पाकिस्तान के साथ युद्धविराम समझौते पर पहुंचने में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता शामिल नहीं थी.
विश्लेषक और पाकिस्तान की चिंता
इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया ने रिपोर्ट किया था कि कुछ विश्लेषक इस बात को लेकर आशंकित हैं कि पाकिस्तान फिर से अमेरिका की नजरों में आ जाएगा, और उसे “उछालकर फेंक दिया जाएगा”, जैसा कि पहले भी अक्सर होता रहा है. वे इस बात पर भी सवाल उठा रहे हैं कि पाकिस्तान को फिलिस्तीनी मुद्दे पर अमेरिका द्वारा तैयार की गई शांति योजना में शामिल किया जा रहा है या उसमें शामिल किया जा रहा है, जिसका उसने पहले भी विरोध किया है.
ये भी पढ़ें:
इस देश में पहली बार पाए गए मच्छर, वैज्ञानिकों ने बताया कारण; वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
मुशर्रफ ने अमेरिका को सौंप दी थी पाकिस्तान की परमाणु चाबी? पूर्व CIA अधिकारी का दावा