Saudi Arabia Discovery: सऊदी अरब… नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में तेल आता है. लेकिन इस बार खबर तेल से नहीं, बल्कि सोने और तांबे के भंडार से जुड़ी है. मदीना के पास शोधकर्ताओं ने कुछ ऐसा खोजा है, जिसे जानकर हर किसी की आंखें चमक जाएंगी. अब सऊदी अरब सिर्फ “काले सोने” के लिए नहीं, बल्कि कीमती धातुओं के लिए भी दुनिया में नाम कमाने वाला देश बन सकता है. जिसकी कीमत करोड़ों में है.
Saudi Arabia Discovery: सोने और तांबे की खोज कहां हुई?
सऊदी अरब की खनन कंपनी मा’आदेन (Ma’aden) ने पुष्टि की है कि अरब सागर के पास स्थित इलाकों वादी अल जा और जबल शायबान में सोने और तांबे के भंडार मिले हैं. वादी अल जा- यह नई खोज है. सोना यहां 20 से 200 मीटर की गहराई में है और उच्च गुणवत्ता वाला है. जबल शायबान- यह क्षेत्र 1940 के दशक से खुदाई का हिस्सा रहा है और यहां तांबे का बड़ा भंडार मिला है. अरब न्यूज के अनुसार, ये खोज 14-16 जनवरी 2025 में रियाद में आयोजित Future Minerals Forum के दौरान साझा की गई थी.
सोने की गुणवत्ता और महत्व
वादी अल जा में मिला सोना मात्र मात्रा में ही बड़ा नहीं है, बल्कि इसकी उच्च गुणवत्ता भी इसे खास बनाती है. मंसूराह मसराह खदान में भी इसी तरह का नया सोना पाया गया है. इसका मतलब है कि सऊदी अरब अब तेल के अलावा सोने और तांबे का भी बड़ा उत्पादक देश बन सकता है.
सऊदी अरब का ‘काला सोना‘
दुनिया सऊदी को हमेशा तेल के लिए जानती रही है. इसके पास लगभग 267 अरब बैरल तेल का भंडार है, जो इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल भंडार बनाता है. भारत और चीन जैसे बड़े देश सऊदी से तेल खरीदते हैं. लेकिन अब मा’आदेन के CEO बॉब विल्ट के मुताबिक, सऊदी अरब का ध्यान खनन और सोने-तांबे जैसी धातुओं पर भी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में हमने जो अन्वेषण किया है, उसने राज्य की संभावनाओं को साबित किया है. 2025 में यह हमारे ड्रिलिंग कार्यक्रम को तेज करने में मदद करेगा और नई संभावनाओं के दरवाजे खोलेगा.
आगे क्या होगा?
मा’आदेन ने भंडारों के आकार और गुणवत्ता के बारे में अभी कोई सटीक अनुमान नहीं दिया है. लेकिन कंपनी कहती है कि विश्लेषण और ड्रिलिंग जारी है, और 2025 तक इन भंडारों के बारे में पूरी जानकारी सामने आएगी. यानी साफ है कि सऊदी अरब अब केवल तेल का देश नहीं रहा. मदीना के पास मिलने वाले ये सोने और तांबे के खजाने देश की आर्थिक संभावनाओं में नए अवसर खोलने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:
इस अफ्रीकी देश के दो तिहाई बच्चे चाइल्ड लेबर के शिकार, लड़कियों को होता है उठऊआ विवाह
‘मुझे मां के पास…’ सऊदी में ऊंट चराते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस बोली- सब नौटंकी! भारतीय दूतावास जांच में जुटा