EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘मुझे मां के पास…’ सऊदी में ऊंट चराते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस बोली- सब नौटंकी! भारतीय दूतावास जांच में जुटा


Saudi Youth Claims Camel Work: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले 25 वर्षीय अंकित भारती उर्फ इंद्रजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला. वीडियो में वह रोते हुए कहता है कि उसे सऊदी अरब में बंधक बनाकर रखा गया है. उसका दावा है कि उसका पासपोर्ट छीन लिया गया है और उसे खाड़ी देश के एक बंजर इलाके में ऊंट चराने पर मजबूर किया गया है. वह लोगों से उसकी मदद की अपील करता है और कहता है कि यह वीडियो प्रधानमंत्री तक पहुंचना चाहिए, ताकि उसे अपनी मां के पास वापस भेजा जा सके.

Saudi Youth Claims Camel Work: भारत से रियाद कमाई करने गया था युवक

अंकित के मुताबिक, वह 1 अक्टूबर को अपनी पत्नी पिंकी और ससुर राजेश सरोज के कहने पर काम की तलाश में सऊदी गया था. उसे किसी और काम का वादा किया गया था, लेकिन वहां जाकर स्थिति बिल्कुल उलटी निकली. वह वीडियो में बताता है कि वह डरा हुआ और अकेला है. कपिल के पास मेरा पासपोर्ट है और उसके घर जाने की बात पर जान से मारने की धमकी देता है.

सऊदी पुलिस का बड़ा बयान- ‘सब दिखावे के लिए किया गया

वीडियो वायरल होने के बाद सऊदी की पूर्वी प्रांत पुलिस हरकत में आई और युवक को बुलाकर पूछताछ की. पुलिस ने उसका दावा सीधा खारिज कर दिया. पुलिस के मुताबिक अंकित ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर व्यूज बढ़ाने के लिए बनाया था. जांच में उसे और नियोक्ता को लेकर कोई विवाद नहीं मिला. अब उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

भारतीय दूतावास ने शुरू की खोज

वायरल वीडियो के बाद भारतीय दूतावास भी सक्रिय हुआ. दूतावास का कहना है कि वे उसे ट्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वीडियो में उसका लोकेशन, संपर्क नंबर और मालिक की पूरी जानकारी. इनमें से कुछ भी मौजूद नहीं है. इसलिए आगे की कार्रवाई जानकारी मिलने पर निर्भर है. दूतावास ने दिल्ली की वकील कल्पना श्रीवास्तव से भी अधिक जानकारी मांगी है, जिन्होंने यह मामला विदेश मंत्री एस जयशंकर के संज्ञान में लाया था. प्रयागराज प्रशासन को भी युवक के परिवार से संपर्क करने को कहा गया है.

परिवार का कहना- ‘पहली बार गया है, घबरा गया होगा

अंकित की मां रंजू देवी का कहना है कि बेटे की विदेश में पहली नौकरी है. नए माहौल में वह घबरा गया होगा और इसीलिए ऐसा वीडियो बना दिया. उसकी पत्नी पिंकी का भी कहना है कि वह रोज फोन पर बात करते हैं और वह कभी-कभी गुस्से में परेशान करने वाली बातें पोस्ट कर देता है. परिवार की बात सुनकर लग रहा है कि मामला उतना गंभीर नहीं, जितना वीडियो में दिखा.

क्या है इस कहानी की सच्चाई?

यह पूरी कहानी अब दो अलग-अलग दावों के बीच फंसी हुई है. एक तरफ युवक का कहना है कि उसे बंधक बनाकर रखा गया है और वह किसी तरह वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगा रहा है. वहीं दूसरी ओर सऊदी पुलिस का दावा है कि यह सब दर्शकों (व्यूज) के लिए बनाया गया झूठा वीडियो है. ऐसे में असल सच्चाई क्या है, यह केवल जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा.

ये भी पढ़ें:

इस अफ्रीकी देश के दो तिहाई बच्चे चाइल्ड लेबर के शिकार, लड़कियों को होता है उठऊआ विवाह

एयर पॉल्यूशन ने ली 7.9 मिलियन जानें, भारत-चीन में 2000000 से ज्यादा मौतें, ग्लोबल रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा