EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पाकिस्तान में फिर हड़कंप! खैबर पख्तूनख्वा में गर्ल्स स्कूल को बनते ही बम से उड़ा दिया


Pakistan Girls School Blast: पाकिस्तान में लड़कियों की पढ़ाई जैसे एक जंग बन चुकी है. कभी स्कूलों पर गोली, कभी धमाका और कभी बंदूकधारी की धमकी. अब एक और घटना हुई है जिसने लोगों को डरा दिया है. खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में एक निर्माणाधीन बालिका स्कूल को बम से उड़ा दिया गया. यह इलाका डेरा इस्माइल खान के पास गारा बुद्धा गांव में आता है. खबर डॉन ने दी है. रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने स्कूल की चारदीवारी और कई कमरों के नीचे धमाका खेज सामान लगा दिया था. तड़के तेज धमाके के साथ लगभग पूरी हो चुकी स्कूल की इमारत टूटकर गिर गई. धमाके के बाद पुलिस और बम निरोधक टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने जगह को खंगाला और सबूत इकट्ठा किए.

Pakistan Girls School Blast: ‘हमारी बेटियों के भविष्य पर हमला है’

गांव में लोगों में गुस्सा और चिंता का माहौल है. कई लोग इसे बेटियों के भविष्य पर हमला बता रहे हैं. एक स्थानीय बुज़ुर्ग ने कहा कि यह सिर्फ स्कूल नहीं, हमारी बेटियों की जिंदगी पर हमला है.” गांव वाले मांग कर रहे हैं कि स्कूल का तुरंत पुनर्निर्माण हो, सभी स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाई जाए और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी हो. उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.

कौन है पीछे? अब तक कोई पता नहीं

अभी तक हमलावरों की पहचान और मकसद स्पष्ट नहीं है. पाकिस्तान में शिक्षा संस्थानों, खासकर लड़कियों के स्कूल, को बार-बार निशाना बनाया जाना दर्शाता है कि राज्य इन स्कूलों की सुरक्षा करने में लगातार नाकाम रहा है. इस मामले में आतंकवाद निरोधी विभाग (CTD) ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह घटनाक्रम पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में बार-बार होने वाले हमलों की याद दिलाता है. लड़कियों के स्कूलों को निशाना बनाना सिर्फ़ इमारत को नहीं बल्कि भविष्य को नष्ट करने जैसा है. लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि सरकार कब तक सुरक्षा की गारंटी देने में विफल रहेगी और बेटियों की पढ़ाई को बचाएगी.

ये भी पढें :

कॉकरोच मारने की कोशिश में पूरे अपार्टमेंट में लगी आग, पति और बच्चे की जान बची, पत्नी की मौत

रूस की खुफिया चाल! आर्कटिक में बनाई परमाणु पनडुब्बियों की ढाल; जानिए अमेरिका के लिए कितना खतरनाक है ‘हार्मनी’ हथियार