पत्नी के साथ हवा में थे डोनाल्ड ट्रंप, हेलिकॉप्टर में अचानक आई खराबी World By Special Correspondent On Sep 19, 2025 Share Donald Trump : कैरोलिन लेविट ने बताया कि हेलिकॉप्टर में हल्की हाइड्रॉलिक समस्या आई थी. पायलटों ने सावधानी बरतते हुए प्लान में बदलाव किया. हेलिकॉप्ट को स्टैनस्टेड एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एक स्थानीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. Share