वाह रे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज, खुद उड़ रहे VIP ‘लक्जरी जेट’ में, जबकि देश दबा है IMF के कर्ज से
Pakistan PM Shehbaz Sharif Luxury VIP Jet: पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट और IMF के कर्ज के दबाव में जूझ रहा है. देश में खाद्य संकट आम है और लाखों लोग गरीबी और कुपोषण से जूझ रहे हैं. ऐसे वक्त में एक खबर ने आम जनता का गुस्सा और बढ़ा दिया है. पाकिस्तान एयर फोर्स की एक एयर एंबुलेंस अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की लग्जरी जेट बन चुकी है.
A-1102 Airbus 319 को मई 2022 में मानवता की सेवा के लिए पाकिस्तान एयर फोर्स ने खरीदा था. इसे एयर एंबुलेंस के रूप में इस्तेमाल किया गया और जुलाई 2024 में इसने मशहूर पर्वतारोही समीना बैग को स्कार्डू से रावलपिंडी तक सुरक्षित पहुंचाया. लेकिन अब यह जीवनरक्षक विमान बदलकर प्रधानमंत्री और अन्य VIP के लिए एक “लक्जरी जेट” बन गया है. सीएनएन-न्यूज एट्टीन के सूत्रों के अनुसार, एयर चीफ मार्शल जाहिर अहमद बाबर सिद्धू ने इसे प्रधानमंत्री की सुविधा के लिए बदलने की मंजूरी दी है.
Pakistan PM Shehbaz Sharif Luxury VIP Jet: अमेरिकी Air Force One जैसी लग्जरी
नई जेट में अब हाई-एंड लाउंज, प्राइवेट बेडरूम, और अत्याधुनिक कम्युनिकेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं. यह पहले इस्तेमाल होने वाले छोटे Gulfstream (J-756) से बहुत अलग और बड़ा अपडेट है. शहबाज शरीफ अब इसी जेट में सऊदी अरब, ब्रिटेन और अमेरिका के दौरे कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि यह बदलाव प्रधानमंत्री को खुश करने के लिए किया गया, खासकर मई में ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब सिद्धू का कार्यकाल बढ़ा दिया गया.
पढ़ें: इस्लामिक NATO का आगाज! सऊदी–पाकिस्तान का तगड़ा ऐलान, हमला किसी एक पर, जवाब दोनों देंगे; क्या भारत पर भी पड़ेगा असर?
जनता और आलोचकों की नाराजगी
देश में आर्थिक अस्थिरता के बीच यह कदम आम जनता को नागवार गुजर रहा है. खाने की कीमतें बढ़ रही हैं, लाखों लोग गंभीर कुपोषण का सामना कर रहे हैं, और ऐसे में नेता महलों जैसी जेट में सफर करें, तो गुस्सा होना लाजिमी है. विशेषज्ञ इसे पाकिस्तान की नेतृत्व शैली का प्रतीक मान रहे हैं. संसाधन आम जनता की बजाय सत्ता में बैठे लोगों की सुविधा में खर्च हो रहे हैं. यह कदम न सिर्फ नैतिकता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि जनता का भरोसा भी कमजोर कर सकता है.
बड़े फैसले, बड़े सवाल
पाकिस्तान के लिए यह समय बेहद संवेदनशील है. जब देश आर्थिक संकट और सामाजिक चुनौतियों से जूझ रहा है, ऐसे फैसले केवल असंतोष और गुस्से को बढ़ाते हैं. जनता की उम्मीदें और नेताओं की प्राथमिकताएं इस कदम से टकरा रही हैं, और यही वजह है कि A-1102 की कहानी अब सिर्फ विमान नहीं, बल्कि सत्ता और आम आदमी के बीच की खाई का प्रतीक बन गई है.
ये भी पढ़ें: ‘नदियां और डैम हमारे होंगे’, कसूरी ने मोदी को दी सीधी धमकी; ऑपरेशन सिंदूर के बाद लश्कर का तांडव – देखें वीडियो