EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तबाह हुआ मसूद अजहर का कुनबा, जैश कमांडर का कबूलनामा, वीडियो वायरल


Operation sindoor Masood Azhar Family Destroyed: कभी भारत पर बड़े हमलों की साजिश रचने वाला जैश-ए-मोहम्मद (JeM) अब खुद अपने घर को बचाने की स्थिति में नहीं रह गया है. वजह है भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’. यह वही ऑपरेशन है जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में बैठे आतंकी अड्डों पर सीधा वार हुआ. अब इसका असर सामने आ रहा है. जैश का टॉप कमांडर खुद कैमरे पर आकर मान रहा है कि बहावलपुर में मसूद अजहर का पूरा कुनबा बर्बाद हो चुका है.

जैश कमांडर का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी दिख रहा है. चारों तरफ हथियारबंद सिक्योरिटी वाले खड़े हैं और वह उर्दू में कह रहा है कि “दिल्ली, काबुल और कंधार तक हमने जिहाद किया. लेकिन 7 मई को भारतीय फौजें बहावलपुर में दाखिल हुईं और मौलाना मसूद अजहर का परिवार टुकड़ों में बिखर गया.” यानि पहली बार किसी बड़े आतंकी ने खुलेआम कबूल किया कि भारतीय हमले में अजहर का कुनबा खत्म हो चुका है.

ऑपरेशन सिंदूर – कैसे शुरू हुआ मिशन?

कहानी की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से हुई. यहां आतंकियों ने हमला करके 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली. इसके बाद भारतीय सेना ने ठान लिया कि जवाब दिया जाएगा. फिर शुरू हुआ ‘ऑपरेशन सिंदूर’. रातों-रात भारतीय फौजों ने पाकिस्तान और PoK के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इनमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा दोनों के बड़े ठिकाने शामिल थे.

Operation sindoor Masood Azhar Family Destroyed: पाकिस्तान की मजबूरी में कुबूलनामा

हमले के बाद पाकिस्तान ने भी मान लिया कि उसके यहां 9 ठिकाने हिट हुए. इनमें बहावलपुर, कोटली और मुरिदके जैसे इलाके थे, जो लंबे समय से आतंक का अड्डा बने हुए थे. सबसे ज्यादा चोट बहावलपुर को लगी. बहावलपुर जो जैश का गढ़ है. पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर बहावलपुर, जैश-ए-मोहम्मद की जान है. यहां है उसका हेडक्वार्टर, जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह, जिसे उस्मान-ओ-अली कैंपस भी कहते हैं. यह जगह सालों से आतंकी नेटवर्क की नसों को कंट्रोल करती रही है. इसी वजह से भारतीय फौजों ने इसे बड़ा टारगेट बनाया.

मसूद अजहर और उसका नेटवर्क

मसूद अजहर का नाम 2000 के दशक से ही भारत के लिए खतरा रहा है. UN ने उसे आतंकी घोषित किया. अजहर ने खुलेआम कश्मीर में जिहाद का ऐलान किया और पिछले दो दशकों में कई हमलों की साजिश रची. लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब हालात बदल गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया तक ने छापा कि अजहर खुद मान रहा है कि उसके 10 परिजन इस हमले में मारे गए.

पाकिस्तान का पल्ला झाड़ना

अब सवाल है कि अजहर खुद कहां है? इसका जवाब पाकिस्तान के पास भी नहीं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने जून में एक इंटरव्यू में कहा कि अगर भारत सबूत दे कि अजहर पाकिस्तान में है तो हम खुशी-खुशी गिरफ्तार कर लेंगे. यानि अजहर छुपा कहां है, ये सिर्फ वही जानता है.