Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. इसी दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार (3 सितंबर) को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर जेलेंस्की को बात करनी है तो वो मॉस्को आकर मुलाकात करें. पुतिन ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की मॉस्को आते हैं तो बात हो सकती है. इससे पहले कई बार यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की रूसी प्रेसिडेंट से मुलाकात कर बात करने की पेशकश कर चुके हैं. हाल में ही रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की थी.
मुलाकात को लेकर पुतिन ने क्या कहा?
रूसी राष्ट्रपति फिलहाल चीन के दौरे पर हैं. इसी बीच उन्होंने कहा कि वो ज़ेलेंस्की से मिलने के लिए हमेशा से तैयार हैं, लेकिन मुलाकात तभी सार्थक होगी जब दोनों पक्ष अच्छे से तैयारी कर लें, ताकी बैठक का कोई ठोस नतीजा निकले. क्योंकि, मुलाकात से पहले यह यह तय करना बहुत जरूरी है कि ऐसी मुलाकात का कोई फायदा निकले. रूस यूक्रेन के बीच बीते करीब 4 सालों से युद्ध जारी है. रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों पर कब्जा कर लिया है. हालांकि अमेरिकी समेत यूरोप के अन्य देशों से मिल रही मदद की बदौलत यूक्रेन की सेना रूसी फौज से लोहा ले रही है.
रूस ने यूक्रेन पर 500 से अधिक ड्रोन और मिसाइल दागीं
बातचीत से इतर रूस और यूक्रेन में जोरदार जंग जारी है. मंगलवार रात भर रूस ने यूक्रेन हमला बोला. 500 से अधिक रूसी सेना के ड्रोन और दो दर्जन मिसाइलें यूक्रेन की ओर दागी गईं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के हमले के मुख्य लक्ष्य नागरिक बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से ऊर्जा सुविधाएं थी. उन्होंने कहा कि रूस ऊर्जा सुविधाओं को सर्दी से पहले निशाना बनाकर अपने पड़ोसी को परेशान करने की आक्रामक नीति पर काम कर रहा है. यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि हमलों में मुख्य रूप से पश्चिमी और मध्य यूक्रेन को निशाना बनाया गया और कम से कम पांच लोग घायल हो गए.
रूसी सेना लगातार कर रही है जोरदार हमले
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस यूक्रेन जंग रोकने के प्रयास में लगातार जुटे हैं. इसके बावजूद हाल के दिनों में रूसी हमले में काफी इजाफा हुआ है. नागरिक क्षेत्रों पर रूसी हवाई हमले तथा 1,000 किलोमीटर की अग्रिम पंक्ति में यूक्रेनी सुरक्षा को ध्वस्त करने के रूसी सेना के प्रयासों में कमी नहीं आई है. जेलेंस्की ने हालांकि ट्रंप के युद्ध विराम और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आमने-सामने शांति वार्ता के प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया है, लेकिन क्रेमलिन ने इस पर आपत्ति जताई है. हालांकि अगर दोनों नेता मिलते हैं और बातचीत सफल होती है, तो यह यूक्रेन-रूस के बीच लंबे समय से चले आ रही जंग रुक सकती है.