Kim Jong Un Security: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने हाल ही में चीन में आयोजित सैन्य परेड में भाग लेने के दौरान अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर असाधारण सावधानियां बरतीं. यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध में जापान की हार की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी उपस्थित थे. किम जोंग उन की बेटी किम जु ए ने भी अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर पिता के साथ चीन का दौरा किया. इस यात्रा में कीम ने अपने साथ पर्सनल टॉयलेट भी रखा, जो उनके पूरे सफर में केवल इस्तेमाल किया गया शौचालय था.
Kim Jong Un Security: बुलेटप्रूफ ट्रेन और पर्सनल टॉयलेट
दक्षिण कोरियाई और जापानी खुफिया एजेंसियों के अनुसार, किम जोंग उन की बुलेटप्रूफ ट्रेन में एक निजी शौचालय लगाया गया था. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि उनकी DNA या स्वास्थ्य संबंधी कोई जानकारी गलत हाथों में न जाए. विशेषज्ञों के अनुसार, उनकी शारीरिक स्थिति उत्तर कोरिया के शासन की स्थिरता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. कीम का अधिक वजन और उससे जुड़ी स्वास्थ्य स्थितियां जैसे हृदय रोग, यदि सार्वजनिक हो जाएं, तो राजनीतिक अस्थिरता और अफरातफरी का कारण बन सकती हैं.
पढ़ें: ‘दुनिया के सबसे अमीर पिता की दौलत में कोई दिलचस्पी नहीं’, एलन मस्क की बेटी रूममेट्स के साथ रहती हैं मामूली अपार्टमेंट में
पहले के उदाहरण
2018 में उत्तर-दक्षिण कोरिया शिखर सम्मेलन कीम के स्वास्थ्य संकेत बाहर न जाएं, इसके लिए उनके लिए शौचालय की व्यवस्था की गई थी. 2018 में सिंगापुर अमेरिकी-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन यात्रा के दौरान भी इसी तरह का प्रबंध किया गया था. खुफिया रिपोर्ट्स पूर्व गार्ड कमांड कर्मचारी के अनुसार, शासन को डर है कि कोई उनकी शौचालय संबंधी गतिविधियों से स्वास्थ्य का रहस्य उजागर कर सकता है.
पर्सनल टॉयलेट की विशेष सुरक्षा
किम जोंग उन विदेश यात्रा के दौरान ही नहीं, बल्कि उत्तर कोरिया में अपने दौरे के दौरान भी निजी शौचालय का इस्तेमाल करते हैं. उनके सैन्य प्रतिष्ठान और सरकारी फैक्ट्रियों के दौरे के दौरान भी यही व्यवस्था रहती है. उनके बाल, लार और खाने के बर्तन कड़ी निगरानी में रहते हैं. 2019 में हनोई यात्रा के दौरान कीम धूम्रपान करते हुए देखे गए, जबकि उनकी बहन किम यो जोंग एशट्रे संभाल रही थीं. होटल में खाने के बर्तन और उनके कमरे की सफाई पूरी तरह की जाती है, ताकि कोई जैविक निशान न छोड़ा जाए. यह सारी सुरक्षा और निजी व्यवस्था दर्शाती है कि किम जोंग उन का स्वास्थ्य न केवल उनके लिए, बल्कि उत्तर कोरिया की राजनीतिक स्थिरता के लिए भी बेहद अहम है.
ये भी पढ़ें: दुनिया का यह गांव बना ‘PhD विलेज’, 6000 की आबादी में 33 छात्रों को टॉप यूनिवर्सिटी भेजकर रचा इतिहास