EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘हार्ले डेविडसन’ के बहाने ट्रंप ने फिर कसा तंज, भारत पर टैरिफ घटाने से किया इनकार


Trump Slams India Over Harley Davidson: भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए गए ऊंचे टैरिफ को लेकर सख्त बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि दशकों से दोनों देशों का व्यापारिक संबंध “पूरी तरह एकतरफा” रहा है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच रिश्ते “बहुत अच्छे” हैं.

Trump Slams India Over Harley Davidson: हार्ले-डेविडसन का उदाहरण

ट्रंप ने भारत की ऊंची शुल्क नीति को लेकर हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि एक समय भारत ने इन बाइक्स पर 200 फीसदी ड्यूटी लगाई थी, जिससे अमेरिकी कंपनी भारतीय बाजार में बाइक बेचने में असमर्थ रही. मजबूरी में कंपनी को भारत में प्लांट लगाना पड़ा. ट्रंप ने कहा, “अब हार्ले-डेविडसन भारत में उत्पादन करती है, इसलिए उसे टैरिफ नहीं देना पड़ता. अमेरिका के साथ भी यही नीति लागू होनी चाहिए.”

‘भारत ने लगाए दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ’

ट्रंप ने दावा किया कि उनके कार्यकाल से पहले भारत अमेरिका पर दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ लगाता रहा. उन्होंने कहा कि इस वजह से अमेरिकी उत्पाद भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सके, जबकि भारत अमेरिकी बाजार में बड़े पैमाने पर सामान बेचता रहा.

उन्होंने आरोप लगाया, “हम भारत से बहुत कुछ खरीदते थे, लेकिन वे हम पर 100 फीसदी या उससे ज्यादा टैक्स लगा देते थे. इस कारण अमेरिका में उनके सामान की भरमार हो गई, लेकिन हमारे उत्पाद भारत नहीं पहुंच सके.”

पढ़ें: दुनिया की सबसे खतरनाक ट्रेन, किम जोंग उन के इस ‘चलते किले’ की खूबियां जानकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी

अमेरिकी कंपनियों पर असर

ट्रंप ने कहा कि भारत जैसे ऊंचे टैरिफ वाले देशों की वजह से अमेरिकी कंपनियों को अपना उत्पादन विदेशों में शिफ्ट करना पड़ा. चीन, मेक्सिको और कनाडा जैसे देश इस नीति से फायदा उठाते रहे. हालांकि, ट्रंप का दावा है कि उनकी सरकार की “रिसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी” के बाद स्थिति बदल रही है और अब हजारों कंपनियां अमेरिका में उत्पादन करने लगी हैं.

व्यापार वार्ता ठप

अप्रैल में भारत और अमेरिका के बीच शुरू हुई व्यापार वार्ता से उम्मीद जगी थी कि गतिरोध टूटेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत कुछ हार्ले-डेविडसन बाइक्स पर जीरो इंपोर्ट ड्यूटी देने पर विचार कर रहा था. लेकिन अब बातचीत रुक गई है. ट्रंप के अनुसार, भारत की टैरिफ नीति आक्रामक है. दूसरी ओर, विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी दबाव के बाद भारत ने अपनी रणनीति बदली है और चीन व रूस के साथ आर्थिक रिश्तों को मजबूत करना शुरू कर दिया है.

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत ने दशकों तक अमेरिकी बाजार का फायदा उठाया और अब हालात बदलने का समय है. उनका मानना है कि “एकतरफा व्यापार” का दौर खत्म होना चाहिए और अमेरिका भी अब सख्त नीतियों के साथ जवाब देगा.

ये भी पढ़ें:

SCO Summit 2025: ट्रंप, पाकिस्तान, इजरायल और आतंकवाद पर SCO का 10 पॉइंट का चेतावनी संदेश, भारत की कूटनीतिक जीत

मोदी-शी-पुतिन की एक मुस्कान से मच गया हंगामा, आखिर क्या इशारा कर गए तीनों दिग्गज?

SCO Summit 2025: भारत की ताकत ने हिला दी दुनिया! सदस्य देशों का विश्व GDP में चौंकाने वाला दबदबा