EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘भारत-रूस रिश्तों से ऐतराज नहीं…’, शहबाज ने पुतिन संग चीन में दिखाई नजदीकी, SCO समिट में दिया बड़ा बयान


Shehbaz Sharif On India Russia Ties: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के बहाने चीन इन दिनों वैश्विक कूटनीति का केंद्र बना हुआ है. तियानजिन में आयोजित इस सम्मेलन और बीजिंग में चीनी सेना की परेड ने एशियाई भू-राजनीति में नई हलचल पैदा की है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बैठक में न सिर्फ द्विपक्षीय संबंधों पर बात हुई, बल्कि भारत, कश्मीर, अफगानिस्तान और यूक्रेन संघर्ष जैसे अहम मुद्दे भी केंद्र में रहे.

India Russia Ties: भारत-रूस रिश्तों पर शरीफ का रुख

शहबाज शरीफ ने बातचीत में साफ कहा कि पाकिस्तान को भारत और रूस के रिश्तों से कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा, “हम आपके भारत से संबंधों का सम्मान करते हैं. यह बिल्कुल ठीक है. लेकिन पाकिस्तान भी रूस के साथ मजबूत रिश्ते बनाना चाहता है. ये संबंध क्षेत्र की तरक्की और समृद्धि के लिए पूरक साबित होंगे.” शरीफ ने यह भी माना कि पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान-रूस संबंधों में सकारात्मक बदलाव आया है और दोनों देशों की साझेदारी को और आगे बढ़ाने की जरूरत है.

पुतिन का जवाब और एससीओ की अहमियत

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पाकिस्तान के रुख की सराहना करते हुए कहा कि दोनों देशों के रिश्ते मजबूत दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि शंघाई सहयोग संगठन जैसे बहुपक्षीय मंचों पर पाकिस्तान-रूस का सहयोग क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा व स्थिरता के लिहाज से अहम है.

पढ़ें: ‘हार्ले डेविडसन’ के बहाने ट्रंप ने फिर कसा तंज, भारत पर टैरिफ घटाने से किया इनकार

Shehbaz Sharif On India Russia Ties: क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत

मुलाकात में सिर्फ द्विपक्षीय संबंधों पर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई. इसमें दक्षिण एशिया की स्थिति, अफगानिस्तान, मध्य-पूर्व और यूक्रेन युद्ध प्रमुख रहे. साथ ही फ़लस्तीन और कश्मीर जैसे लंबे समय से लंबित वैश्विक मसलों पर भी विचार-विमर्श हुआ. रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, बहुपक्षीय मंचों पर चल रहे सहयोग को और आगे बढ़ाने पर भी सहमति बनी.

ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे खतरनाक ट्रेन, किम जोंग उन के इस ‘चलते किले’ की खूबियां जानकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी

रूस यात्रा का न्योता

बैठक के दौरान पुतिन ने शरीफ को नवंबर में रूस आने और एससीओ के प्रमुखों की बैठक में शामिल होने का न्योता दिया. इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने खुशी जताते हुए कहा, “मैं रूस आकर बहुत खुश रहूंगा.” यह मुलाकात पाकिस्तान-रूस रिश्तों में नए अध्याय की ओर इशारा करती है. जहां भारत-रूस संबंध पहले से ही मजबूत हैं, वहीं पाकिस्तान भी मॉस्को के साथ नजदीकी बढ़ाकर क्षेत्रीय राजनीति में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुलाकात न सिर्फ द्विपक्षीय साझेदारी को नए मुकाम पर ले जाएगी, बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक समीकरणों पर भी गहरा असर डालेगी.