EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शी Jinping की पत्नी कभी थीं सबसे बड़ी सिंगर, अब करती हैं ये काम चौंक जाएंगे आप


Xi Jinping Wife: चीन में हाल ही में संपन्न हुए शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में एक ओर जहां दुनिया के तीन बड़े नेताओं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात ने वैश्विक सुर्खियां बटोरी. वहीं दूसरी ओर चीनी राष्ट्रपति की पत्नी पेंग लियुआन भी चर्चा का केंद्र बन गईं.

स्वागत समारोह में दिखीं शी जिनपिंग के साथ

SCO समिट के दौरान पेंग लियुआन, अपने पति शी जिनपिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में नजर आईं. राजनीतिक मंचों से दूर रहने वाली पेंग की सार्वजनिक उपस्थिति हमेशा खास मानी जाती है, और इस बार भी उनकी मौजूदगी ने मीडिया और सोशल मीडिया का ध्यान खींचा.

कौन हैं पेंग लियुआन?

पेंग लियुआन केवल चीन की फर्स्ट लेडी नहीं हैं, बल्कि वह एक प्रसिद्ध लोक गायिका और परफॉर्मर रह चुकी हैं. 1980 और 90 के दशक में वे चीन की टेलीविजन परफॉर्मेंसेज़ की स्टार हुआ करती थीं. उनकी गायकी की शुरुआत कम उम्र में ही हो गई थी और उन्होंने देश के कई बड़े मंचों पर प्रस्तुति दी थी. उनकी मां भी एक ओपेरा सिंगर थीं, और उनके पिता स्कूल टीचर थे. पेंग का जन्म 1962 में शानडोंग प्रांत में हुआ था. इस तरह कला और शिक्षा का वातावरण उन्हें बचपन से ही मिला.

सांस्कृतिक क्रांति और पारिवारिक संघर्ष

पेंग लियुआन और शी जिनपिंग दोनों के जीवन में एक अहम समानता है. चीन की सांस्कृतिक क्रांति के दौरान दोनों के परिवारों ने गंभीर संकट झेला. जहां पेंग की बहन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी, वहीं जिनपिंग के पिता को जेल जाना पड़ा था. इन कठिन परिस्थितियों ने दोनों के जीवन को गहराई से प्रभावित किया.

शी जिनपिंग से कैसे हुई मुलाकात?

साल 1986 में पेंग लियुआन की मुलाकात शी जिनपिंग से हुई थी, जब जिनपिंग एक मिड-लेवल कम्युनिस्ट अधिकारी थे. उस समय पेंग एक लोकप्रिय सिंगर थीं और जिनपिंग, एक उभरते नेता. एक साल बाद, 1987 में दोनों ने शादी कर ली.