Viral Video Fact Check : अफगानिस्तान में सोमवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप में पूर्वी अफगानिस्तान के कुछ गांव तबाह हो गए. अधिकारिक सोर्सेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भूकंप में अबतक 800 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 2500 लोग घायल हैं. अफगानिस्तान में आए भूकंप से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को डब्ल्यू ए मुबारिज नाम के व्यक्ति ने एक्स पर पोस्ट किया है. मुबारिज का एक्स हैंडल वेरीफाइड है और वे खुद को एक पत्रकार बताते हैं.
सवालों के घेरे में वीडियो की सत्यता
डब्ल्यू ए मुबारिज ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें लाशों का रेला दिख रहा है. एक दो नहीं सैकड़ों लाशों को उठाए लोग एक सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए एक मैसेज भी लिखा गया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि यह यह गाजा नहीं है – यह अफगानिस्तान का कुनार प्रांत है, जहां एक विनाशकारी भूकंप के कारण सिर्फ एक रात में 800 लोगों की जान चली गई और हजारों लोग घायल हो गए है. मैसेज में अल्लाह से मदद की गुहार भी लगाई गई है. सबसे बड़ी और चौंकाने वाली बात यह है कि इस मैसेज में तीन फोन नंबर को भी शेयर किया गया है, जिसके बारे में यह कहा गया है कि यह नंबर इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता द्वारा साझा किए गए जो लोग भी पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं वे इस नंबर पर सीधे संपर्क करें. यह नंबर सही है और काम कर रहा है. शेयर किए गए नंबर हैं- 0785116622
0711555552
0700281161
This is not Gaza — this is Afghanistan’s Kunar province, where more than 800 people have lost their lives and thousands have been injured just in one night due to a devastating earthquake.
Yaa Allah, help us and protect us.Anyone who wishes to help or donate can reach out to… pic.twitter.com/OO43Dlis4N
— W.A. Mubariz – وکیل احمد مبارز (@WakeelMubariz) September 2, 2025
कमेंट में बताया गया एआई वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग इस मैसेज और वीडियो से अचंभित होकर मदद के लिए सामने आ रहे हैं. वहीं कई ऐसे लोग हैं, जो इस वीडियो को एआई द्वारा बनाया गया बताकर इसपर विश्वास करने से मना कर रहे हैं. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि तालिबान के कठपुतले सिर्फ सहानुभूति पाने के लिए इस AI जनरेटेड वीडियो को शेयर कर रहे हैं ताकि उन्हें सहायता प्राप्त हो. कुछ लोग AI Grok से पूछ रहे हैं कि बताएं यह वीडियो सच है या एआई से बनाया हुआ वीडियो है.
एआई से बनाया गया वीडियो
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर यह सीधा पता चल जाता है कि यह वीडियो असली नहीं है, क्योंकि किसी भी न्यूज एजेंसी या फोटो एजेंसी ने इस तरह की कोई तस्वीर या वीडियो जारी नहीं की है. अगर इतनी बड़ी संख्या में लाशों को एक-जगह से दूसरी जगह लेकर लोग जाते, तो वह बड़ी खबर होती. इस तरह की तस्वीर और वीडियो का जारी ना होना इस वायरल वीडियो के झूठे होने का प्रमाण है. डब्ल्यू ए मुबारिज ने वीडियो को शेयर करते हुए यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह वीडियो पीड़ित प्रांत के किस हिस्से का है. अगर यह सच होता तो और लोग भी इसकी तस्वीर साझा करते जो नहीं हुआ है. मैसेज पर नंबर शेयर कर सहायता मांगना भी एक वीडियो की सत्यता पर सवाल खड़े करता है, इसलिए अगर आप भी इस मैसेज को पढ़कर अगर भावुक हैं, तो सहायता देने के लिए अधिकारिक सोर्सेज की मदद लें. वायरल मैसेज या वीडियो के झांसे में ना आएं.
ये भी पढ़ें : Viral Video : वाह डाॅगेश भाई, तुम्हारी ही ऐश है, अब कैसिनो में रूलेट गेम भी खेलने लगे तुम!
Viral Video : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला
Viral Video : मछली ने उड़ने में दी चील को चुनौती, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
Viral Video : OMG, अगर दम ना हो; तो ना देखें ये वीडियो वरना…
Viral Video : नहीं-नहीं माताजी मुझे नहीं नहाना है, मां ने नहीं सुनी गुहार; सीने से खींचकर अलग किया और पटक कर नहलाया