EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कौन हैं पीटर नवारो? अमेरिका के पूर्व सलाहकार के बयान से क्यों मचा बवाल


Who is Peter Navarro: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और व्यापार सलाहकार पीटर नवारो एक बार फिर अपने भारत विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल के दिनों में उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर भारत की विदेश नीति तक पर कई विवादास्पद टिप्पणियां की हैं. नवारो ने भारत को “क्रेमलिन की मनी लॉन्ड्रिंग मशीन” तक कह डाला.

भारत पर लगाया ‘युद्ध को बढ़ावा देने’ का आरोप

28 अगस्त को पीटर नवारो ने बयान दिया कि रूस-यूक्रेन युद्ध असल में पीएम मोदी का युद्ध है, क्योंकि भारत रूस से तेल खरीदकर इस संघर्ष को बढ़ावा दे रहा है. अगले ही दिन, 29 अगस्त को उन्होंने कहा कि भारत पर लगाए गए टैरिफ से व्लादिमीर पुतिन की युद्ध मशीन को मिलने वाली फंडिंग को रोका गया है.

31 अगस्त को नवारो ने और विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा, “भारत अब सिर्फ क्रेमलिन के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मशीन है. ब्राह्मण, आम भारतीयों की कीमत पर मुनाफा कमा रहे हैं.”उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन और रूस के राष्ट्रपतियों से मुलाकात पर भी आपत्ति जताई और इसे अमेरिका विरोधी कूटनीति बताया.

कौन हैं पीटर नवारो?

पीटर नवारो का जन्म 15 जुलाई 1949, कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स में हुआ था. इन्होनें अपनी पढ़ाई हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में पीएचडी की है. 1989 से 20 साल तक कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ाया
2016 में ट्रंप के चुनावी अभियान से जुड़े, बाद में व्हाइट हाउस में व्यापार सलाहकार भी बने.

भारत से पुराना जुड़ाव, लेकिन अब आलोचक

पीटर नवारो ने अपने शुरुआती करियर में शांति सेना (Peace Corps) के तहत भारत, थाईलैंड, लाओस, जापान, म्यांमार जैसे देशों की यात्रा की थी. मगर आज वही नवारो भारत की विदेश नीति और वैश्विक भूमिका को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं.

चीन पर लिखी किताब, भारत को बताया ‘साथी’

2006 में उन्होंने “The Coming China Wars” नामक किताब में चीन के बढ़ते सैन्य और आर्थिक प्रभाव पर सवाल उठाए थे. तब वे भारत को चीन के मुकाबले नैचुरल पार्टनर कहते थे, लेकिन अब रुख पूरी तरह बदल गया है.