EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पूर्व NSA जेक सुलिवन का बड़ा खुलासा, ट्रंप ने निजी फायदे और पाकिस्तान के लिए भारत को किया नजरअंदाज


Trump India US Relations: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने डोनाल्ड ट्रम्प की विदेश नीति पर गंभीर टिप्पणी की है. सुलिवन का कहना है कि ट्रम्प ने अमेरिका और भारत के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को अपने निजी व्यापारिक हितों के कारण खतरे में डाल दिया. उन्होंने इसे अमेरिका की रणनीतिक कमजोरियों में एक बड़ा नुकसान बताया.

Trump India US Relations: ट्रम्प ने भारत को किनारे किया

सुलिवन ने MeidasTouch यूट्यूब चैनल को बताया, “पाकिस्तान के साथ व्यापारिक सौदों की वजह से ट्रम्प ने भारत के साथ रिश्तों को नजरअंदाज कर दिया. यह अपने आप में एक बड़ा रणनीतिक नुकसान है.” उन्होंने इसे ट्रम्प की विदेश नीति की सबसे कम रिपोर्ट की गई कहानियों में से एक बताया. उनका कहना है कि इस कदम से दशकों से चले आ रहे दोपक्षीय प्रयास प्रभावित होंगे, जिनका उद्देश्य भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को मजबूत करना था.

अमेरिका की विश्वसनीयता पर खतरा

सुलिवन ने चेताया कि भारत अमेरिका का स्वाभाविक साझेदार है, खासकर तकनीक, आर्थिक सहयोग और चीन के खिलाफ संतुलन के मामले में. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका भारत को किनारे करता है, तो अन्य मित्र देश भी यह संदेश पाएंगे कि अमेरिका पर भरोसा करना जोखिम भरा है. “जर्मनी, जापान या कनाडा जैसी अन्य शक्तियाँ सोचेंगी कि यही स्थिति उनके साथ भी हो सकती है. इससे अमेरिका के प्रति भरोसा कमजोर होगा.” सुलिवन ने जोर दिया कि अमेरिका की ताकत हमेशा यह रही है कि हमारे मित्र हम पर भरोसा कर सकते हैं और हमारी बात का अर्थ होता है. अगर यह भरोसा टूटता है, तो अमेरिका की वैश्विक स्थिति कमजोर हो जाएगी.

पढ़ें: अमेरिका की नजर में भारत ‘बुरा अभिनेता’; रूसी तेल और SCO बैठक को बताया महज प्रदर्शन

पाकिस्तान के साथ व्यापारिक सौदे और ट्रम्प का निजी हित

सुलिवन के बयान के बाद यह स्पष्ट हुआ कि ट्रम्प समर्थित World Liberty Finance (WLF) ने इस साल पाकिस्तान के क्रिप्टो उद्योग के साथ समझौते किए. ट्रम्प और उनके सहयोगियों के पास WLF में लगभग 60% हिस्सेदारी है. जून में पाकिस्तान की सेना ने पुष्टि की कि ट्रम्प और सेना प्रमुख असिम मुनिर ने व्हाइट हाउस में व्यापार, आर्थिक विकास और क्रिप्टोकरेंसी पर चर्चा की. जुलाई में, ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ एक व्यापार समझौते की घोषणा की और भारत से आयात पर 25% शुल्क लगाने की धमकी भी दी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस समझौते को “ऐतिहासिक” करार दिया और उम्मीद जताई कि इससे दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे. जेक सुलिवन के अनुसार, अमेरिका को अपने मित्र देशों के साथ विश्वास बनाए रखना जरूरी है. निजी व्यवसायिक हितों के चलते रणनीतिक साझेदारी को कमजोर करना अमेरिका की वैश्विक स्थिति और विश्वसनीयता पर गंभीर असर डाल सकता है.

ये भी पढ़ें:

SCO Summit 2025: ट्रंप, पाकिस्तान, इजरायल और आतंकवाद पर SCO का 10 पॉइंट का चेतावनी संदेश, भारत की कूटनीतिक जीत

मोदी-शी-पुतिन की एक मुस्कान से मच गया हंगामा, आखिर क्या इशारा कर गए तीनों दिग्गज?

SCO Summit 2025: भारत की ताकत ने हिला दी दुनिया! सदस्य देशों का विश्व GDP में चौंकाने वाला दबदबा