EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भूकंप से दहला अफगानिस्तान, अब तक 800 की मौत और 2500 घायल; पीएम मोदी ने जताया दुख


Watch Video: अफगानिस्तान में विनाशकारी भूकंप से अब तक 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 2500 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भारत प्रभावित लोगों को हरसंभव मानवीय सहायता एवं राहत प्रदान करने के लिए तैयार है.

पीएम मोदी ने एक्स पर क्या लिखा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अफगानिस्तान में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से बहुत दुखी हूं. इस कठिन घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं, हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. भारत प्रभावित लोगों को हरसंभव मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तैयार है.’’

6.0 तीव्रता के भूकंप से दहला अफगानिस्तान

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, रात 11:47 बजे आए 6.0 तीव्रता के भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तरपूर्व में था. भूकंप का केंद्र जमीन से आठ किलोमीटर की गहराई में था. कम गहराई वाले भूकंप ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं.

2023 में भी भूकंप से दहला था अफगानिस्तान, 4000 लोगों की गई थी जान

इससे पहले 7 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद तेज झटके भी महसूस किए गए थे. तालिबान सरकार का अनुमान है कि इस भूकंप में कम से कम 4,000 लोग मारे गए.