EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच होगी 40 मिनट तक बात, 10 महीने में दूसरी मुलाकात


PM Modi Xi Jinping Meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की रविवार को मुलाकात होने वाली है. पिछले 10 महीनों में दोनों नेताओं के बीच दूसरी मुलाकात है. इससे पहले, उनकी मुलाकात रूस के कजान में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी. प्रधानमंत्री मोदी इस समय चीन में हैं और रविवार को वह तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक उत्तरी चीन के तियानजिन में रहेंगे, जहां वह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “चीन के तियानजिन में पहुंच गया हूं. SCO शिखर सम्मेलन में चर्चा और विभिन्न वैश्विक नेताओं से मिलने का इंतजार है.”

यह भी पढ़ें : PM Modi Speaks With Zelensky : जेलेंस्की ने पीएम मोदी को घुमाया फोन, जानें क्या हुई बात

40 मिनट का समय रखा गया है मुलाकात के लिए

प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के लिए 40 मिनट का समय रखा गया है. यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब भारत और चीन के बीच रिश्तों में नरमी दिखाई दे रही है. यह पीएम मोदी का सात साल बाद चीन दौरा है. पिछली मुलाकात ब्रिक्स 2024 सम्मेलन के दौरान रूस के कजान में हुई थी. मुलाकात के बाद चीन के रक्षा प्रवक्ता झांग शियाओगांग ने कहा था, “वार्ता के दौरान 10-बिंदुओं पर सहमति बनी. दोनों पक्षों ने यह मान लिया कि सीमा प्रबंधन और नियंत्रण के उपायों का सामाधान कूटनीतिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से किया जाएगा.”

पीएम मोदी का चीन में भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम जापान के दो दिवसीय दौरे के बाद चीन के तियानजिन पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिए एक खास सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें चीनी कलाकारों ने सितार, संतूर और तबला जैसे भारतीय शास्त्रीय वाद्य यंत्र बजाए. इसके अलावा, कलाकारों के एक दल ने सुंदर भरतनाट्यम नृत्य भी पीएम के सामने प्रस्तुत किया. होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे और वे  ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करते नजर आए.