EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जेलेंस्की ने पीएम मोदी को घुमाया फोन, जानें क्या हुई बात


PM Modi Speaks With Zelensky : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया. दोनों नेताओं के बीच विस्तार में बात हुई. जेलेंस्की ने कॉल इसलिए किया, ताकि यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के प्रयासों पर चर्चा की जा सके. यह बातचीत भारतीय प्रधानमंत्री की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से चीन में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाली मुलाकात से दो दिन पहले हुई.

प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर हुई बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “आज के फोन कॉल के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की का धन्यवाद. हमने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलू और शांति व स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. भारत इस दिशा में किए जा रहे सभी प्रयासों का पूरा समर्थन करता है.”

वास्तविक शांति स्थापित करने के संबंध में हुई बात : जेलेंस्की

जेलेंस्की ने एक अलग सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य यूरोपीय नेताओं के साथ हुई अपनी हालिया बातचीत की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण बातचीत थी, जिसमें वास्तविक शांति स्थापित करने के कदम पर चर्चा हुई. यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति के साथ बैठक के लिए अपनी तैयारियों की फिर से पुष्टि की है.”

यह भी पढ़ें : Putin Zelensky Meeting : आमने–सामने होंगे जेलेंस्की और पुतिन, ट्रंप ने किया बड़ा एलान

दूसरी बार जेलेंस्की ने मोदी को फोन किया

यह दूसरी बार है जब जेलेंस्की ने मोदी को फोन किया, ताकि यूक्रेन की स्थिति और फरवरी 2022 में रूस के हमले से शुरू हुए युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों पर चर्चा की जा सके. इससे पहले, जेलेंस्की ने 11 अगस्त को मोदी से बात की थी, जो कि पुतिन द्वारा यूक्रेन की स्थिति पर मोदी से हुई बातचीत के तीन दिन बाद हुई थी.