PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन में ओडिसी और भरतनाट्यम नृत्य से स्वागत किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में ओडिसी नृत्य प्रस्तुति देने वाले नृत्य समूह की सदस्य झांग जिंगहुई ने कहा, “मैंने बचपन से ही ओडिसी सीखी है. बाद में मैंने इसे एक भारतीय गुरु से भी सीखा. मुझे यह बहुत पसंद है. मैंने इसे वर्षों तक सीखा और एक कलाकार के साथ-साथ एक शिक्षक भी बनी. मुझे लगता है कि शास्त्रीय नृत्य एक सागर की तरह है. अगर आप इसे सीखना चाहते हैं, तो आपको इसे गहराई तक ले जाना होगा, आपको कई कहानियां सीखनी होंगी… मैंने चीन के छात्रों को इन बातों से परिचित कराया और उन्हें यह बहुत पसंद आया. वे इसे लंबे समय तक और गहराई से सीखना चाहते हैं. उनके सामने प्रस्तुति देना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं उन्हें पहली बार देखूंगी. यह बहुत रोमांचक है. यह एक बहुत अच्छा मौका है.”
ये भी पढ़ें: India And Japan Friendship: कट्टर दुश्मनी से लेकर दोस्ती तक, कैसी रही है भारत और जापान की कहानी
पीएम के स्वागत में भरतनाट्यम करने वाली कलाकार ने क्या कहा?
धानमंत्री मोदी के स्वागत में भरतनाट्यम प्रस्तुति देने वाले नृत्य समूह की सदस्य जिन शानशान (ईशा) कहती हैं, “मैंने 1994 में भरतनाट्यम सीखना शुरू किया था. लगभग 30 साल हो गए हैं. आज के कार्यक्रम के लिए, हम लगभग एक महीने से तैयारी कर रहे हैं. हम एक नया आइटम तैयार किया है… मुझे लगता है कि अब ज्यादा से ज्यादा लोग इसे जानने और इसका आनंद लेने लगे हैं. मेरे लगभग 100 छात्र हैं. हम बहुत उत्साहित हैं और हमने खूब अभ्यास किया है. यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है.”
भारतीय प्रवासी समुदाय के लोग पीएम मोदी से मिलने के लिए आतुर
भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य गजेंद्र शर्मा ने कहा, “अगर हम मिलते हैं, तो मुझे बहुत खुशी होगी. हम उनसे (पीएम मोदी) मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हम सभी बीजिंग से हैं. हम उनका सम्मान करते हैं, खासकर 2047 के लिए उनके विजन और सभी नागरिकों के लिए उनके काम के लिए. मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं.”
भारत और जापान के बीच हुए 13 समझौते
पीएम मोदी की यात्रा के दौरान, भारत और जापान ने 13 प्रमुख समझौतों एवं घोषणाओं को अंतिम रूप दिया तथा कई परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जापान की यह यात्रा उन उपयोगी परिणामों के लिए याद रखी जाएगी जिनसे हमारे देश के लोगों को लाभ होगा. मैं (जापान के) प्रधानमंत्री (शिगेरू) इशिबा, जापानी जनता और सरकार को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं.’’