PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को तियानजिन पहुंचे. 7 साल से अधिक समय के बाद चीन की उनकी यह पहली यात्रा है. इससे पहले 2018 में पीएम मोदी चीन गए थे, जहां राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठक हुई थी. चीन पहुंचने पर पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ. उनके लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था. पीएम मोदी 31 अगस्त और एक सितंबर को आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन गए हैं.