EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ट्रंप की कुर्सी पर मंडराया साया? वेंस बोले- मैं संभालने को तैयार


US Vice President: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों न केवल अपने राजनीतिक फैसलों, बल्कि निजी जीवन और सेहत को लेकर भी सुर्खियों में हैं. दुनिया भर की निगाहें इस समय उन पर टिकी हुई हैं कि वह अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं. ट्रंप की नीतियां और उनके बयानबाजी लगातार अंतरराष्ट्रीय बहस का हिस्सा बनी हुई हैं, वहीं उनकी सेहत पर भी लगातार अटकलें लगती रहती हैं. हालांकि, वाइट हाउस और ट्रंप परिवार बार-बार यह दावा करते रहे हैं कि राष्ट्रपति पूरी तरह स्वस्थ हैं और किसी भी प्रकार की चिंता की कोई वजह नहीं है.

इसी बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बयान भी चर्चा में आ गया है. उन्होंने यूएस टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ट्रंप बिल्कुल स्वस्थ हैं और वह अपने कार्यकाल को पूरा करेंगे. वेंस ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रंप अच्छी स्थिति में हैं और अमेरिका को महान बनाने के अपने मिशन में पूरी तरह जुटे हुए हैं.” उन्होंने दोहराया कि ट्रंप का स्वास्थ्य चिंता का विषय नहीं है.

जापान में गूंजा मोदी विजन, टैलेंट और टेक ही बदलेंगे दुनिया

फिर भी वेंस ने यह भी जोड़ा कि यदि किसी तरह की “भयानक त्रासदी” होती है, तो वह राष्ट्रपति पद संभालने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि वह पिछले 200 दिनों से ट्रंप के साथ नजदीकी तौर पर काम कर रहे हैं और उनके अधीन ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. इस अनुभव के चलते वे अचानक उत्पन्न किसी भी स्थिति का सामना करने में सक्षम होंगे.

यह बयान उस समय आया है जब बार-बार ट्रंप की सेहत पर सवाल उठाए जा रहे हैं. हाल ही में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ एक बैठक में ट्रंप के हाथ पर चोट के निशान देखे गए थे. इसने मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी. जब वाइट हाउस से इस बारे में पूछा गया तो अधिकारियों ने स्पष्टीकरण दिया कि बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन का सेवन करने के कारण यह निशान दिखाई दिए.

राख, अंधेरा और तबाही… एआई वीडियो से कांपा जापान!

जानकारी के मुताबिक, ट्रंप के हाथ पर इस तरह की चोट पहली बार जुलाई में देखी गई थी. उस समय इसे मेकअप और फाउंडेशन के जरिए छिपाने की कोशिश भी की गई थी. इसके बावजूद सवाल लगातार उठते रहे. ट्रंप विरोधियों का मानना है कि उनकी सेहत उतनी स्थिर नहीं है जितनी बताई जा रही है, जबकि समर्थकों का कहना है कि यह सब राजनीतिक प्रोपेगैंडा है. कुल मिलाकर, ट्रंप की सेहत और उपराष्ट्रपति वेंस के बयान ने एक बार फिर अमेरिकी राजनीति को गरमा दिया है. जहां एक ओर वेंस ने ट्रंप की फिटनेस पर भरोसा जताया, वहीं दूसरी ओर खुद को संभावित चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के लिए तैयार बताकर उन्होंने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है.

क्या रूस के एजेंट हैं डोनाल्ड ट्रंप? इस देश के प्रेसिडेंट ने लगाया बड़ा आरोप