Dubai Princess Mahra Engaged to Rapper French Montana: दुबई की शहजादी शेखा महरा मोहम्मद राशिद अल मकतूम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इंस्टाग्राम पर पति से तलाक का ऐलान करने के बाद अब उनकी सगाई मशहूर रैपर फ्रेंच मॉन्टाना से हुई है. 31 वर्षीय शहजादी और 40 वर्षीय फ्रेंच मॉन्टाना ने जून 2025 में पेरिस फैशन वीक के दौरान अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दिया. मॉन्टाना के प्रतिनिधि ने TMZ को बताया कि यह जोड़ा पिछले साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा है.
पहली मुलाकात और मोहब्बत का सफर
शहजादी महरा और मॉन्टाना की मुलाकात 2024 के अंत में हुई थी. इसके बाद महरा ने उन्हें दुबई घुमाया और दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. कभी रेस्तरां में डिनर, कभी मस्जिदों में इबादत और कभी पेरिस की गलियों में साथ टहलते हुए दोनों को देखा गया.
इसे भी पढ़ें: जिन्ना और सिखों में क्यों हुआ था झगड़ा? हुआ बड़ा खुलासा
कौन हैं फ्रेंच मॉन्टाना?
फ्रेंच मॉन्टाना का असली नाम करीम खारबौच है. वे ‘अनफॉरगेटेबल’ और ‘नो स्टाइलिस्ट’ जैसे गानों से दुनिया भर में मशहूर हुए. रैपर ने अफ्रीका और युगांडा में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी काम किया है. पहले उनकी शादी डिजाइनर नदीन खारबौच से हुई थी, जिनसे उनका 16 वर्षीय बेटा है.
इसे भी पढ़ें: चीन की विजय परेड में पुतिन-किम समेत 26 विदेशी नेता होंगे शामिल, जापान ने जताई कड़ी आपत्ति
इंस्टाग्राम पर दिया था पति को तलाक
महरा ने मई 2023 में शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी है. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. पिछले साल शहजादी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर पति पर दूसरी महिलाओं में व्यस्त रहने का आरोप लगाया और तीन बार “तलाक देती हूं” लिखते हुए रिश्ता खत्म कर दिया.
इसे भी पढ़ें: हथियारों पर लिखा था ‘भारत पर परमाणु हमला करो, चर्च में बच्चों पर फायरिंग
‘डिवोर्स’ परफ्यूम से शुरू किया नया सफर
तलाक के बाद महरा ने अपने ब्रांड Mahra M1 के तहत एक परफ्यूम लॉन्च किया, जिसका नाम उन्होंने ‘Divorce’ रखा. अब उनकी जिंदगी में फ्रेंच मॉन्टाना के साथ नया अध्याय शुरू हो चुका है.