Pakistan Flood Wagah Attari Border: पाकिस्तान इस समय भीषण बाढ़ और बारिश से जूझ रहा है. देशभर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सोशल मीडिया पर वाघा-अटारी बॉर्डर से सामने आये वीडियो और तस्वीरों ने इस आपदा की भयावह तस्वीर पेश की है. इनमें पाकिस्तानी रेंजर्स ankle-deep पानी और तैरते कचरे के बीच बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी करते नजर आते हैं. वहीं भारतीय सीमा की तरफ स्थिति साफ और सामान्य दिखती है.
Pakistan Flood Wagah Attari Border in Hindi: 802 लोगों की मौत, 1,088 घायल
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 26 जून से अब तक बारिश और बाढ़ से 802 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1,088 लोग घायल हुए हैं. सबसे अधिक तबाही खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई है, जहां 479 लोगों की मौत और 347 घायल हुए हैं. पंजाब में 165 लोगों की मौत और 584 घायल, सिंध में 57 मौतें और 75 घायल, बलूचिस्तान में 24 मौतें और 5 घायल, जबकि इस्लामाबाद में 8 मौतें और 3 घायल दर्ज की गयी हैं.
पंजाब से डेढ़ लाख लोग सुरक्षित निकाले गये
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थिति सबसे गंभीर है. NDMA ने चेतावनी जारी की है कि लाहौर, गुजरांवाला, सियालकोट, नरोवाल और कसूर सहित कई जिलों में अर्बन फ्लडिंग का खतरा है. लाहौर जिला प्रशासन ने रावी नदी का जलस्तर अगले 48 घंटे में और बढ़ने की संभावना जतायी है. अब तक 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
पढ़ें: ‘110-625’… खून से लिखा कोड बना महिला की लाइफलाइन, 30 घंटे बंद कमरे में फंसी रही तो डिलीवरी बॉय ने ऐसे बचाई जान
वायरल हुआ वाघा बॉर्डर का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पाकिस्तानी रेंजर्स को गंदे पानी और तैरते प्लास्टिक बैग के बीच मार्च करते देखा जा सकता है. इसके बावजूद उन्होंने परंपरागत परेड जारी रखी. दूसरी ओर, भारतीय सैनिक साफ और सूखे मंच पर कार्यक्रम करते दिखे. नेटिजन्स ने इन दृश्यों को साझा करते हुए पाकिस्तान की अव्यवस्था और भारत की बेहतर तैयारी की तुलना की है.
Flood Situations at Wagah Attari Border.
Pakistani Rangers are performing the Beating Retreat Ceremony in water.#Wagahborder#Attariborder #Flood #Floods #flooding pic.twitter.com/IrP5YXotzd
— Dr. Kiran J Patel (@Drkiranjpatel) August 27, 2025
भारत के पंजाब में भी बारिश से संकट
भारत का पंजाब भी भारी बारिश और बाढ़ से अछूता नहीं है. यहां रावी, ब्यास और सतलुज नदियां उफान पर हैं, जिससे फाजिल्का, कपूरथला, गुरदासपुर, होशियारपुर और फिरोजपुर जिलों में कई गांव जलमग्न हो गये हैं. जिला प्रशासन ने लगभग 20 गांवों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.
जब रुका था बॉर्डर समारोह
यह पहली बार नहीं है जब वाघा बॉर्डर का परेड समारोह चर्चा में आया हो. मई महीने में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इसके बाद 8 मई से 20 मई तक बीटिंग रिट्रीट रोक दी गयी थी. संघर्ष खत्म होने के बाद समारोह फिर से सामान्य रूप से शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें: सोना ही सोना! दुनिया का सबसे बड़ा खजाना ‘गोल्ड’ किसके पास, जानें भारत इस लिस्ट में कहां है