EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तूफान से तबाही, वियतनाम और थाईलैंड में आफत की बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से 8 लोगों की मौत


Rain Havoc: उष्णकटिबंधीय तूफान काजिकी ने वियतनाम और थाईलैंड में जमकर तबाही मचाई है. दक्षिण पूर्व एशिया के कई हिस्सों में इस उष्ट कटिबंधीय तूफान के बाद बुधवार को भारी बारिश हुई. तेज बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन हो गया है. आपदा में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी है. सरकारी मीडिया के अनुसार वियतनाम के उत्तरी और मध्य प्रांतों में बाढ़ के कारण सात लोगों की मौत हो गई, एक व्यक्ति लापता है और 34 लोग घायल हुए हैं.

8 इंच हुई बारिश

वियतनाम के उत्तरी और मध्य प्रांतों में बारिश से सबसे ज्यादा तबाही मची. देश के उत्तर पूर्वी हिस्सों में रात भर में करीब 20 सेंटीमीटर यानी करीब आठ इंच बारिश दर्ज की गई. नदियों के किनारे बसे कुछ इलाकों में अब भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है. थाईलैंड के उत्तरी शहर चियांग माई में भूस्खलन के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य लापता है.  

कई इलाकों में तबाही

थाईलैंड के आपदा रोकथाम विभाग ने बताया कि देश के उत्तरी प्रांतों में कई घर बाढ़ और भूस्खलन से हताहत हुए हैं. प्राकृतिक आपदा के कारण कुछ लोग घायल भी हुए हैं. मौसम विभाग ने उत्तरी और उत्तरी पूर्वी क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने निचले इलाकों और नदी किनारे बसे इलाकों पर अचानक से बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. लोगों से सावधान और सचेत रहने को कहा गया है.

लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया

उष्णकटिबंधीय तूफान कजिकी ने सोमवार को वियतनाम के मध्य हिस्से में तट पर दस्तक दी थी, जिसके बाद हजारों लोगों को जोखिम भरे इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. इससे पहले इस तूफान के कारण चीन के हैनान द्वीप पर तेज हवाएं चली थीं और जोरदार बारिश दर्ज की गई थी.  पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने 2024 में प्रकाशित एक अध्ययन में चेतावनी दी है कि जलवायु परिवर्तन के कारण समुद्र के गर्म होने से दक्षिण पूर्व एशिया में चक्रवात भूमि के करीब बनेंगे, तेजी से शक्तिशाली होंगे और अधिक समय तक बने रहेंगे, जिससे शहरों पर जोखिम बढ़ेगा. (इनपुट भाषा)

Also Read: Weather Forecast: 29 अगस्त तक पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट