EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चार बार कॉल… जवाब नहीं! मोदी के सख्त रवैये से तिलमिलाए ट्रंप, अब 50% टैरिफ से भारत को देंगे झटका?


India Modi Ignores Trump Calls: अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनाव लगातार बढ़ रहा है. जर्मनी के अखबार फ्रैंकफर्टर आल्गेमाइने साइटुंग (F.A.Z.) ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चार बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की पारंपरिक रणनीति शिकायत, धमकी और दबाव भारत पर असर नहीं डाल रही है. भारतीय अधिकारियों ने इन दावों पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

रिपोर्ट कहती है कि मोदी सरकार अमेरिकी दबाव में आकर भारत का बाजार अमेरिकी कृषि कंपनियों के लिए नहीं खोल रही है. साथ ही, रूस से तेल आयात भी जारी है. ट्रंप का आरोप है कि यह खरीद “पुतिन की वॉर मशीन” को फंडिंग देती है, लेकिन भारत अपनी ऊर्जा सुरक्षा को लेकर समझौता करने को तैयार नहीं है.

India Modi Ignores Trump Calls in Hindi: बढ़ सकते हैं अमेरिकी टैरिफ

अगर हालात नहीं बदले तो अमेरिका भारत पर 50% तक टैरिफ लगा सकता है. इसमें 25% शुल्क व्यापार असंतुलन और 25% रूस से तेल सौदे की वजह से होगा. ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने साफ शब्दों में कहा है कि भारत को अब कोई अतिरिक्त छूट मिलने की संभावना नहीं है.रिपोर्ट में कहा गया कि मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के मीडिया स्टंट का हिस्सा बनने से बच रहे हैं. हाल ही में वियतनाम के साथ ट्रंप ने बिना वास्तविक समझौते के ही सोशल मीडिया पर डील का ऐलान कर दिया था.

मोदी इस तरह की स्थिति से परहेज कर रहे हैं. विऑन की एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्लेषक मार्क फ्रेजियर के हवाले से अखबार ने लिखा कि अमेरिका की इंडो-पैसिफिक रणनीति, जिसमें भारत को चीन के खिलाफ अहम साझेदार माना गया है, अब कमजोर होती दिख रही है. भारत के कुल निर्यात का पांचवां हिस्सा अमेरिका जाता है. ऐसे में अगर नए टैरिफ लागू होते हैं तो भारत की आर्थिक वृद्धि 6.5% से घटकर 5.5% तक रह सकती है.

पढ़ें: ‘मुस्लिम ही क्यों आतंकी लिस्ट में?’… UNSC में पाकिस्तान ने बहाए मगरमच्छ के आंसू, भारत ने दिया करारा जवाब

भारत में ट्रंप की लोकप्रियता में गिरावट

रिपोर्ट कहती है कि पहले प्यू रिसर्च सर्वे में हर दूसरा भारतीय ट्रंप पर भरोसा जताता था. लेकिन अब उनके पाकिस्तान झुकाव को लेकर भारतीय सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट रहा है. पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के साथ व्हाइट हाउस लंच और यह बयान कि “भारत एक दिन पाकिस्तान से तेल खरीदेगा” भारतीयों को नागवार गुजरा है.

US Tariff Russia Oil Dispute in Hindi: नई रणनीति की ओर भारत

इन परिस्थितियों में पीएम मोदी नए साझेदारों की ओर रुख कर रहे हैं. रिपोर्ट बताती है कि मोदी इस हफ्ते तिआनजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत और चीन वैश्विक संस्थाओं में अधिक प्रभाव के लिए साझा हित रखते हैं. साथ ही चीनी निवेश और तकनीक भारतीय उद्योग को नई दिशा दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: डंपर बनता जा रहा पाकिस्तान, फैक्ट्रियों से कई गुना ज्यादा मस्जिदें और मदरसे, रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे