PM Modi Japan Visit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त से जापान का तीन दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच वार्षिक शिखर बैठक आयोजित होगी. यह दौरा पीएम मोदी का जापान का आठवां दौरा है, जो दोनों देशों के गहरे और स्थायी रिश्तों को दर्शाता है. विदेश मंत्रालय के अनुसार इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे. बैठक में रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, तकनीक और नवाचार, जन संपर्क और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.
PM Modi Japan Visit 2025: शिखर बैठक की खासियत
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “यह वार्षिक शिखर बैठक दोनों देशों के बीच उच्चतम स्तर की बातचीत का मंच है. इससे पिछले वर्षों में दोनों देशों के बीच हुई प्रगति का आकलन और नए क्षेत्रों में सहयोग की दिशा तय करने का अवसर मिलेगा. भारत और जापान दोनों एशिया की प्रमुख लोकतांत्रिक शक्तियां हैं और साझा मूल्य, भरोसा और रणनीतिक दृष्टिकोण इन्हें और करीब लाता है.”
#WATCH | Delhi: On PM Modi’s upcoming visit to Japan, Foreign Secretary Vikram Misri says, “The annual summit between India and Japan represents the highest level dialogue mechanism that exists between the two countries and it drives the agenda of the India-Japan Special… pic.twitter.com/8kkNaJCeMz
— ANI (@ANI) August 26, 2025
विक्रम मिसरी ने बताया कि इस 15वीं शिखर बैठक में व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, अवसंरचना और गतिशीलता, लोगों के बीच संपर्क और सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी. साथ ही नई पहलों को लॉन्च कर दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने और उभरते अवसरों व चुनौतियों का सामना करने की योजना बनेगी. विदेश मंत्रालय ने कहा, “यह दौरा दोनों देशों के दीर्घकालिक मित्रता और विश्वास को और सशक्त करेगा. क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के साथ-साथ नई रणनीतियों और पहलों के माध्यम से भारत-जापान साझेदारी को और मजबूती मिलेगी.”
खबर अपडेट की जा रही है…