EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘110-625’… खून से लिखा कोड बना महिला की लाइफलाइन, 30 घंटे बंद कमरे में फंसी रही तो डिलीवरी बॉय ने ऐसे बचाई जान


China Delivery boy Saves Woman: चीन के सिचुआन प्रांत से इंसानियत और सूझबूझ की मिसाल सामने आई है. यहां एक डिलीवरी बॉय ने मुश्किल में फंसी महिला की जान बचाई. महिला करीब 30 घंटे तक अपने कमरे में बंद रही, बिना खाना-पानी और बिना फोन के. आखिरकार उसने खून से SOS संदेश तकिये पर लिखकर बाहर फेंका. किस्मत से वह तकिया एक फूड डिलीवरी बॉय को मिला और उसकी सतर्कता ने महिला की जिंदगी बचा ली.

China Delivery boy Saves Woman: कैसे कमरे में कैद हुई महिला

यह घटना 12 अगस्त की है. महिला अपने होमस्टे के कमरे की सफाई कर रही थी, तभी अचानक हवा के तेज झोंके से दरवाजा बंद हो गया और वह अंदर कैद हो गई. कमरे के बाहर उसका फोन और शौचालय था, ऐसे में उसके पास मदद मांगने का कोई जरिया नहीं था. उसने खिड़की से लाल कपड़ा टांगा और फोम बोर्ड नीचे फेंके, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. थक-हारकर उसने अपनी ही उंगली काटी और खून से तकिये पर “110” (चीन का इमरजेंसी नंबर) और “625” (बिल्डिंग और फ्लोर नंबर) लिखा और उसे नीचे फेंक दिया.

पढ़ें: खैरात और कर्ज! सेना के साए में पिसता पाकिस्तान, आधा देश भूखा; विश्व बैंक की रिपोर्ट ने खोली पोल

डिलीवरी बॉय ने दिखाई समझदारी

फूड डिलीवरी कंपनी में काम कर रहे झांग (Zhang) नामक छात्र की नजर तकिये पर पड़ी. नंबर देखकर उसने तुरंत अंदाजा लगा लिया कि कोई संकट में है. उसने बिना देर किए पुलिस को फोन किया. पुलिस ने तकिये के डिजाइन को देखकर एक होटल कर्मचारी की मदद से पहचान की और पता लगाया कि तकिया बिल्डिंग-6 के 25वें फ्लोर से आया है. जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने उसे तोड़कर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला.

करीब 30 घंटे कमरे में कैद रही महिला को जब पुलिस ने बाहर निकाला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसने मीडिया से कहा, “जब पुलिस अंदर आई तो मेरी जान में जान आई. मैंने झांग को 1,000 युआन देना चाहा, लेकिन उसने लेने से मना कर दिया. इससे मुझे समाज की गर्माहट का एहसास हुआ.”

ये भी पढ़ें: सोना ही सोना! दुनिया का सबसे बड़ा खजाना ‘गोल्ड’ किसके पास, जानें भारत इस लिस्ट में कहां है

कंपनी ने किया सम्मानित

भले ही झांग ने महिला से कोई पैसा नहीं लिया, लेकिन उसकी कंपनी Meituan ने उसकी सतर्कता और मानवता की सराहना की. कंपनी ने उसे ‘Pioneer Rider’ का सम्मान और 2,000 युआन का इनाम दिया. झांग का कहना था कि उसने सिर्फ वही किया जो किसी भी इंसान को करना चाहिए.