EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

OMG! अमेरिका में Parle-G के दाम सुनकर लोग बोले– ये तो ‘जी’ ही निकाल देगा, सोशल मीडिया पर वीडियो मचा रहा गदर


Indian Food Products Parle G Costs: भारतीय लोग जहां भी जाते हैं, अपने खाने-पीने की चीजों को वहां तक पहुंचा ही देते हैं. यही वजह है कि विदेशों में बसे भारतीयों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़े सुपरमार्केट भी भारतीय सामान स्टॉक करने लगे हैं. हाल ही में अमेरिका के डलास स्थित वॉलमार्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस वीडियो में एक भारतीय प्रवासी ने वहां बिक रहे भारतीय प्रोडक्ट्स और उनकी कीमतें दिखाई हैं, जिन्हें देखकर कई यूजर्स हैरान रह गए.

Indian Food Products Walmart in Hindi: वॉलमार्ट में मसाले से लेकर बिस्किट तक

इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस वीडियो को रजत नाम के एक भारतीय प्रवासी ने शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने वॉलमार्ट की शेल्फ पर रखे भारतीय सामान को दिखाया. इसमें रॉयल ब्रांड की मसूर और मूंग दाल, हल्दीराम का खट्टा-मीठा नमकीन व आलू भुजिया, पारले-जी और हाइड ऐंड सीक बिस्किट्स, गुड डे, बिरयानी मसाला, तंदूरी मसाला और बटर चिकन सॉस जैसी चीजें शामिल थीं.

Indian Food Products Parle G Costs in Hindi: कीमतें सुनकर चौंके यूजर्स

वीडियो में रजत ने बताया कि मसूर और मूंग दाल की कीमत लगभग 4 डॉलर (करीब 330 रुपये) है. हल्दीराम का खट्टा मीठा नमकीन और आलू भुजिया भी 4 डॉलर में मिल रहा है. पारले का हाइड ऐंड सीक बिस्किट करीब 4.5 डॉलर यानी लगभग 370 रुपये में बिक रहा है. भारत में जो सामान कुछ ही रुपये में मिलता है, विदेश में उसकी कीमत कई गुना ज्यादा है.

पढ़ें: सोना ही सोना! दुनिया का सबसे बड़ा खजाना ‘गोल्ड’ किसके पास, जानें भारत इस लिस्ट में कहां है

सोशल मीडिया पर बहस तेज

इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “हम इंडिया में ही अच्छे हैं. यहां प्रोडक्ट्स बहुत ज्यादा महंगे हैं.” दूसरे ने कमेंट किया, “4 डॉलर का हाइड ऐंड सीक बिस्किट? मतलब 320 रुपये. इंडिया में तो ये सिर्फ 20 रुपये का है. आधा किलो दाल लगभग 400 रुपये? बहुत महंगा.” वहीं, एक अन्य ने कनाडा से तुलना करते हुए लिखा कि यहां तो कनाडा के मुकाबले भी ज्यादा महंगा लग रहा है. कुछ यूजर्स ने लोकेशन भी पूछी “ये वॉलमार्ट डलास के किस लोकेशन पर है?”

ये भी पढ़ें: भारत में नहीं दुनिया की सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा, यहां है विराजमान; चार हाथों वाली मूर्ति की ऊंचाई जानकर रह जाएंगे दंग

क्यों महंगे मिलते हैं भारतीय प्रोडक्ट्स?

कई यूजर्स ने यह भी समझाया कि विदेशों में भारतीय प्रोडक्ट्स महंगे मिलना कोई नई बात नहीं है. इसकी वजह शिपिंग चार्ज, कस्टम ड्यूटी और वहां बसे भारतीय समुदाय की डिमांड है. यही कारण है कि अमेरिका समेत कई देशों के सुपरमार्केट भारतीय ग्राहकों की जरूरत पूरी करने के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स रखते हैं.