पहली पत्नी छुपाई, दूसरी से बच्चा… विदेश में भारतीय की गुपचुप शादी का राज खुला, पहुंचा सलाखों के पीछे
Singapore: सिंगापुर में रहने वाले एक भारतीय नागरिक को दूसरी शादी करने के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है. 49 वर्षीय वैथियालिंगम मुथुकुमार नामक इस व्यक्ति ने अपनी पहली शादी छुपाकर दूसरी शादी की थी. सिंगापुर के कानून के मुताबिक एक साथ दो शादियां करना अपराध है, जिसके चलते उसे तीन महीने और तीन हफ्ते की सजा दी गई.
पहली शादी के बावजूद बढ़ाया रिश्ता (Singapore)
मुथुकुमार ने साल 2007 में पहली शादी की थी. लेकिन 2011 में सिंगापुर में काम करते समय उसका अपनी महिला सहकर्मी सलमा बी अब्दुल रज्जाक के साथ अफेयर शुरू हो गया. खास बात यह रही कि सलमा को पहले से ही पता था कि मुथुकुमार शादीशुदा है, बावजूद इसके वह उसके साथ रिश्ता बनाने के लिए तैयार हो गई. मुथुकुमार ने उस पर शादी का दबाव डाला और कहा कि उसे बच्चा चाहिए. उसने यह वादा भी किया कि वह अपनी पहली पत्नी को तलाक दे देगा.
6 दिनों तक पेशाब पीकर पत्रकार ने बचाई अपनी जान, जानें कैसे हुआ हादसा?
दूसरी शादी और राज का खुलना (Singapore)
अगस्त 2022 में मुथुकुमार और सलमा ने एक भारतीय मुस्लिम धर्मगुरु के जरिए मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली. शादी के बाद भी वह अपनी पहली पत्नी के साथ ही सिंगापुर में रहने लगा और सलमा से चोरी-छिपे मिलता रहा.
सितंबर 2023 में जब सलमा ने एक बच्चे को जन्म दिया, तब उसकी असलियत सामने आई. दरअसल, उसकी पहली पत्नी उसी अस्पताल में कार्यरत थी, जहां सलमा ने बच्चे को जन्म दिया. उसने मुथुकुमार को डिलीवरी सुइट से बाहर निकलते हुए देखा, जिससे शक गहराया. पूछताछ करने पर मुथुकुमार ने खुद अपनी दूसरी शादी और बच्चे का राज खोल दिया.
13 साल बाद ढाका पहुंचा पाकिस्तान, क्या भारत को घेरने की साजिश शुरू?
निवास आवेदन में झूठ और नतीजा (Singapore)
सच सामने आने के बाद भी मुथुकुमार ने अपनी गलती छुपाने की कोशिश की. उसने सिंगापुर में स्थायी निवास के लिए आवेदन करते समय दस्तावेजों में लिखा कि उसकी दूसरी कोई शादी नहीं है. लेकिन कुछ ही समय बाद सलमा ने मंत्रालय को सूचित किया कि उसने दो शादियां की हैं. इसके चलते उसका आवेदन तुरंत खारिज कर दिया गया.
अधिकारियों का सख्त रुख (Singapore)
मामला अधिकारियों तक पहुंचने के बाद स्पष्ट हुआ कि मुथुकुमार ने दोनों पत्नियों से छल किया. उसने पहली पत्नी को दूसरी शादी की जानकारी नहीं दी, वहीं दूसरी पत्नी से यह वादा करके शादी की कि वह पहली पत्नी को तलाक देगा. अदालत ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए उसे जेल की सजा सुनाई.
डोनेट्स्क में रूस का कब्जा, 143 यूक्रेनी ठिकानों पर बरसी तबाही