EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत में नहीं दुनिया की सबसे ऊंची गणेश मूर्ती, यहां है विराजमान; चार हाथों वाली मूर्ति की ऊंचाई जानकर रह जाएंगे दंग


Tallest Lord Ganesha Statue In The World: भारत को अगर आस्था और धार्मिक विविधता की भूमि कहा जाए तो बिल्कुल गलत नहीं होगा. यहां हर राज्य और हर कोने में मंदिरों और देवस्थलों की भरमार है. हिंदू धर्म में भगवान गणेश को विशेष स्थान प्राप्त है. उन्हें विघ्नहर्ता, बुद्धि और समृद्धि का देवता माना जाता है. गणेश चतुर्थी जैसे पर्व भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाए जाते हैं. लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया की सबसे ऊंची भगवान गणेश की प्रतिमा कहां है, तो स्वाभाविक है कि आपके मन में भारत का नाम आएगा. हालांकि, यह पूरी तरह सच नहीं है. दिलचस्प बात यह है कि गणेश जी की सबसे विशाल मूर्ति भारत में नहीं, बल्कि थाईलैंड में स्थापित है. आइए जानते हैं इस भव्य प्रतिमा की खासियत और उसके महत्व के बारे में.

Tallest Lord Ganesha Statue In The World in Hindi: थाईलैंड में है दुनिया की सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा

थाईलैंड के चाचोएंगसाओ प्रांत (Chachoengsao Province) में स्थित भगवान गणेश की प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति मानी जाती है. यह प्रतिमा लगभग 39 मीटर यानी 128 फीट ऊंची है. इसे कांसे (Bronze) से बनाया गया है और इसके निर्माण में 854 अलग-अलग टुकड़ों का इस्तेमाल हुआ है. यह प्रतिमा ख्लॉन्ग खुएन गणेश इंटरनेशनल पार्क (Khlong Khuean Ganesh International Park) में स्थित है. बांग पकॉन्ग नदी के किनारे बनी यह मूर्ति दूर से ही लोगों का ध्यान आकर्षित करती है. 2012 में इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ था और इसमें पूरे चार साल का समय लगा.

अद्वितीय कलात्मकता और प्रतीकात्मकता

इस मूर्ति को पिताक चालूमलाओ (Pitak Chaleumlao) ने डिजाइन किया था. गणपति की इस प्रतिमा को खास प्रतीकात्मक अर्थों के साथ गढ़ा गया है. गणेश जी के चार हाथों में गन्ना, कटहल, केला और आम हैं, जो समृद्धि और उन्नति का संदेश देते हैं. उनका आगे बढ़ा हुआ पैर राष्ट्र की प्रगति और आगे बढ़ने की भावना का प्रतीक है. मुकुट पर अंकित कमल का फूल ज्ञान का द्योतक है. प्रतिमा के शीर्ष पर बना “ॐ” चिन्ह उनकी दिव्यता और रक्षक स्वरूप की याद दिलाता है.

पढ़ें: डंपर बनता जा रहा पाकिस्तान, फैक्ट्रियों से कई गुना ज्यादा मस्जिदें और मदरसे, रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

थाई संस्कृति में गणपति की महत्ता

भारत से हजारों किलोमीटर दूर स्थित थाईलैंड में भगवान गणेश का एक अलग ही सांस्कृतिक महत्व है. यहां लोग अपने घर, विश्वविद्यालय और दफ्तरों तक में गणेश जी की प्रतिमा रखते हैं. उन्हें सफलता, ज्ञान और सुरक्षा का देवता माना जाता है.

थाईलैंड में गणेश जी के सम्मान में हर साल विशेष पर्व और अनुष्ठान भी आयोजित किए जाते हैं, जो यह दर्शाते हैं कि भगवान गणेश वहां की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं. भारत में भले ही गणेश जी की पूजा का महत्व सबसे ज्यादा है और यहां हजारों मंदिरों में उनकी प्रतिमाएं विराजमान हैं, लेकिन दुनिया की सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा भारत में नहीं, बल्कि थाईलैंड में है. चाचोएंगसाओ प्रांत की यह 39 मीटर ऊंची भव्य प्रतिमा न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि थाई संस्कृति और आध्यात्मिकता का अद्भुत प्रतीक भी है.

ये भी पढ़ें: ‘सुदर्शन चक्र’ का नाम ही काफी! भारत की यह मिसाइल दुश्मनों को कर देगी तबाह, पुतिन के दूत ने किया बड़ा ऐलान