Fake Job : आज भी कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास डिग्री होने के बाद भी नौकरी नहीं है. इनमें से कई बेरोजगारी की वजह से परेशान रहते हैं. रोजगार नहीं मिलने की वजह से डिप्रेशन में भी चले जाते हैं. कुछ लोगों को कंपनियों के ले-ऑफ के दौरान नौकरी से निकाल दिया जाता है, जिससे उनके पास काम नहीं रहता और वे मजबूरी में इधर-उधर भटकने पर मजबूर हो जाते हैं.
नकली नौकरी करते हैं बेरोजगार
चीन इस समय आर्थिक मंदी से जूझ रहा है, जिसकी वजह से बेरोजगारी बढ़ गई है. इसी बीच कुछ नई कंपनियां सामने आई हैं, जो बेरोजगार लोगों को नकली नौकरी का मौका देती हैं. ये कंपनियां ऐसा माहौल तैयार करती हैं, जिससे लोग दिखा सकें कि वे नौकरी कर रहे हैं, जबकि वास्तव में उनके पास कोई काम नहीं होता है. लोग इस सुविधा के लिए पैसे भी चुकाते हैं, ताकि समाज के दबाव से बच सकें. ऐसा इसलिए ताकि परिवार को दिखा सकें कि उनके पास नौकरी है.
नकली नौकरी करने के लिए देते हैं पैसे
SCMP की एक रिपोर्ट आई है जिसके अनुसार, चीन में कई बेरोजगार युवा अब फर्जी काम वाली कंपनियों का सहारा ले रहे हैं. ये लोग किराए पर मिलने वाले साझा ऑफिस में जाकर ऐसा दिखावा करते हैं, जैसे वे किसी असली नौकरी में काम कर रहे हों. खासकर बड़े शहरों में यह ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. इस तरीके से लोग समाज के दबाव और बेरोजगारी से होने वाले मानसिक तनाव से कुछ हद तक राहत महसूस करते हैं. नकली नौकरी करने ये लोग पैसे भी चुकाते हैं.
यह भी पढ़ें : बच्चा पैदा करो, सरकार देगी मोटा माल! हर साल खाते में आएंगे हजारों रुपये, घर बैठे मिलेगा फायदा
ये कंपनियां लोगों से रोज के हिसाब से करीब 330 से 580 रुपये तक वसूलतीं हैं. यदि कोई व्यक्ति पूरे महीने की सर्विस लेता है, तो उसे छूट भी मिलती है. हांग्जो शहर में ऐसी ही एक कंपनी चलाती है. इसके संचालक चेन यिंगजियान हैं जो खुद ऑफिस के नियम तय करते हैं और बेरोजगार लोगों के लिए फर्जी इंटरव्यू भी आयोजित करते हैं.