EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हाय रे बेरहम दुनिया! अमेरिका में 70 वर्षीय सिख बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई, चेहरे की हड्डियां टूटीं, हालत नाजुक


Sikh Elder Assaulted: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के नॉर्थ हॉलीवुड इलाके में पिछले हफ्ते 70 वर्षीय सिख व्यक्ति हरपाल सिंह पर बेरहमी से हमला किया गया. जानकारी के अनुसार, उन्हें लगभग गोल्फ क्लब से पीट कर मार डाला जाने वाला हमला किया गया. पीड़ित के भाई ने मीडिया को बताया कि हरपाल सिंह को अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है और उन्हें चिकित्सकीय तौर पर induced coma में रखा गया है. उन्होंने बताया कि हरपाल पर हमला गुरुद्वारे के नजदीक हुआ और इस दौरान उनकी तीन सर्जरी की गई. पीड़ित हरपाल सिंह ने खुद इस हमले का वीडियो अमेरिकी न्यूज चैनलों ABC7 और KTLA को साझा किया. वीडियो में (धुंधला किया गया) 70 वर्षीय व्यक्ति खून से लथपथ सड़क पर बैठा दिखाई दे रहा है.

शिकायत में नफरत अपराध की आशंका

सिख समुदाय ने स्थानीय पुलिस और कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की अपील की है. सिख कोलिशन की लीगल डायरेक्टर मुनमीथ कौर ने कहा कि हमारे समुदाय के किसी भी सदस्य पर हमला, हम सभी पर हमला है. इस घटना ने हमारे समुदाय में भय फैला दिया है. लॉस एंजेलेस पुलिस विभाग (LAPD) के अनुसार, गवाहों ने बताया कि हमलावर लगभग 50 वर्षीय पुरुष था और हमला करते समय साइकिल चला रहा था. पड़ोसियों और मित्रों ने बताया कि हरपाल सिंह अक्सर ग़ुरुद्वारे के पास की दुकान के पीछे पक्षियों को खाना खिलाते थे.

Sikh Elder Assaulted: सिख समुदाय का दुख और प्रतिक्रिया

लॉस एंजेलेस के जिला 7 के नगर परिषद सदस्य मोनिका रोड्रिगेज ने कहा है कि हमारे किसी भी सदस्य पर हमला, पूरे समुदाय पर हमला है. इस घटना ने हमारे समाज में डर पैदा कर दिया है. हरपाल सिंह नियमित रूप से लॉस एंजेलेस के ग़ुरुद्वारे में रोज़ाना प्रार्थना और ध्यान करने आते थे. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और गवाहों से जानकारी जुटाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. स्थानीय सिख संगठनों ने समुदाय से आग्रह किया है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

पढ़ें: अजब का देश है पाकिस्तान! एक तरफ गीदड़भभकी, दूसरी तरफ गधों का रेस, भरता है चीन का पेट

अमेरिका में सिख समुदाय पर हाल के वर्षों में नफरत अपराधों में वृद्धि देखी गई है. विशेषज्ञों के अनुसार, सिखों की पहचान उनकी पारंपरिक पोशाक और पगड़ी से होती है, और अक्सर इन्हें गलत पहचान कर निशाना बनाया जाता है. लॉस एंजेलेस में सिख समुदाय ने सुरक्षा बढ़ाने और जागरूकता फैलाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए हैं.

पढ़ें: 114689800000 रुपये की दौलत, इतिहास का सबसे बड़ा धनकुबेर, मस्क-बेजोस भी पड़ जाएं फीके