EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Trump Announces No Tariffs On Gold: भारत में सोने की बड़ी खोज के बीच ट्रंप ने टैरिफ को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा


Trump Announces No Tariffs On Gold: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी और उम्मीदों से भरी खबर आई थी. सिहोरा तहसील के महंगवा केवलारी क्षेत्र में भूवैज्ञानिकों ने जमीन के भीतर सोने के एक विशाल भंडार का पता लगाया है. यह खोज कई वर्षों तक चली खोजबीन और सैंपलिंग के बाद हुई है. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, सोना लगभग 100 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला हुआ है और विशेषज्ञों का अनुमान है कि यहां लाखों टन सोने का खजाना मौजूद हो सकता है. इस खोज से न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश की आर्थिक संभावनाएं नई उड़ान भर सकती हैं.

अमेरिका ने सोने के आयात पर टैक्स नहीं लगाएगा

इसी बीच, वैश्विक स्तर पर सोने के बाजार को लेकर भी महत्वपूर्ण खबरें सामने आ रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (11 अगस्त) को बड़ी घोषणा की कि सोने के आयात पर कोई टैरिफ (शुल्क) नहीं लगाया जाएगा. ‘द वॉल स्ट्रीट जनरल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा, “गोल्ड पर किसी तरह का टैरिफ नहीं लगेगा.” यह बयान उस समय आया है जब अमेरिकी कस्टम और सीमा सुरक्षा विभाग ने कुछ दिनों पहले सोने पर भारी टैक्स लगाए जाने की संभावना जताई थी, जिससे बाजार में काफी भ्रम फैल गया था.

ट्रंप ने यह स्पष्ट किया कि सोने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा, जिससे निवेशकों और व्यापारियों को राहत मिली है. यह घोषणा खासतौर पर तब आई है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनाव जारी है. हाल ही में अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, और रूस के साथ भी उसकी तनातनी बनी हुई है.

पढ़ें: अमेरिका का बड़ा ऐलान, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को घोषित किया आतंकी संगठन

Trump Announces No Tariffs On Gold: बाजार में स्थिरता लौटेगी

सोने के आयात पर टैक्स नहीं लगाए जाने की पुष्टि के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के व्यापार में स्थिरता आएगी और निवेशकों का भरोसा वापस आएगा. अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को दिसंबर सोने के वायदा मूल्य ने रिकॉर्ड ऊंचाई छुई थी, लेकिन सोमवार को इसमें 2.4% की गिरावट आई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत लगभग 3,402.7 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर बनी हुई है. भारत में सोने की कीमतें शहर के अनुसार अलग-अलग हैं. दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव करीब 9,470 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोना लगभग 9,944 रुपये प्रति ग्राम बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: बरमूडा ट्रायंगल का रहस्य सुलझा, जानें क्यों डूबते हैं जहाज और उड़ते-उड़ते गायब हो जाते हैं प्लेन, सब काम छोड़ पढ़ें ये खबर

सोना, निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प

इस साल सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं, जिसका कारण दुनिया भर में बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितता और कस्टम शुल्क को लेकर उठे सवाल हैं. निवेशकों के लिए सोना हमेशा एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. मध्य प्रदेश की यह नई खोज और अमेरिका का टैक्स हटाने का फैसला दोनों मिलकर सोने के बाजार को नई दिशा देंगे और आने वाले दिनों में इसकी कीमतों और मांग पर गहरा असर डालेंगे.