EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हम तो डूबेंगे स…, आसिम मुनीर ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी


Nuclear Weapons : पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका से भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर इस्लामाबाद को भारत से अपना अस्तित्व खतरे में नजर आएगा, तो वह “आधी दुनिया को अपने साथ लेकर डूब जाएगा.” मुनीर की इस धमकी से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है.

यह पहला मौका है जब किसी देश का सेना प्रमुख अमेरिका से किसी तीसरे देश के खिलाफ परमाणु धमकी देता नजर आया हो. पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने टैम्पा में बिजनेसमैन अदनान असद के ब्लैक-टाई डिनर में कहा, “हम एक परमाणु देश हैं. यह किसी को नहीं भूलना चाहिए. यदि हमें लगे कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे.”

मिसाइल अटैक की धमकी मुनीर ने भारत को दी

मुनीर ने भारत के साथ चार दिनों के संघर्ष के बाद दो महीनों में अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा के दौरान निशाना साधा. सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भी वे धमकी देते नजर आए. उन्होंने कहा, “हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम 10 मिसाइल दाग देंगे. उसे नष्ट कर देंगे.” द प्रिंट के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा, ” सिंधु नदी किसी भारतीय परिवार की जागीर नहीं है. हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है.”

यह भी पढ़ें : 2 महीने में 2 दौरे! पाक आर्मी चीफ की अमेरिका से बढ़ती नजदीकी, भारत के लिए खतरे की घंटी?

मुनीर ने अमेरिका की यात्रा के दौरान किनसे की मुलाकात

भारत के साथ चार दिन के संघर्ष के बाद दूसरी बार वाशिंगटन का दौरा कर रहे पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने अमेरिका के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेताओं से मुलाकात की है. सेना के द्वारा जारी एक बयान में कहा कि सेना प्रमुख “अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं.” बयान के अनुसार, सेना प्रमुख ने वरिष्ठ राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के साथ-साथ पाकिस्तानी प्रवासियों के साथ बातचीत की. अमेरिका में सेना प्रमुख के प्रवास के बारे में कोई विवरण साझा नहीं किया गया तथा यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह कब पहुंचे.