India Pakistan Navy Drills: भारत और पाकिस्तान की नौसेनाएं सोमवार से अरब सागर में अलग-अलग युद्धाभ्यास करने जा रही हैं. रक्षा सूत्रों ने रविवार को इसकी पुष्टि की. दोनों देशों ने अपने-अपने समुद्री क्षेत्रों में हवाई यातायात को सीमित करने के लिए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया है. भारतीय नौसेना का अभ्यास 11 और 12 अगस्त को होगा, जबकि पाकिस्तान नौसेना भी इन्हीं तारीखों में अपने जलक्षेत्र में दो दिवसीय अभ्यास करेगी. रक्षा सूत्र ने बताया, “भारतीय नौसेना के युद्धपोत 11–12 अगस्त को अरब सागर में अभ्यास करेंगे. पाकिस्तान नौसेना ने भी अपने अभ्यास के लिए NOTAM जारी किया है.” यह घटनाक्रम मई में दोनों देशों के बीच हुए सैन्य तनाव के कुछ महीनों बाद सामने आया है.
India Pakistan Navy Drills: मई का सैन्य टकराव
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इसके बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया.
जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. इसके बाद भारतीय सेना ने 11 पाकिस्तानी वायुसेना ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की. 10 मई को दोनों देशों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी रोकने और आगे सैन्य कार्रवाई स्थगित करने का फैसला किया.
पढ़ें: 12400000000 करोड़ रुपये के भारी घाटे से पाकिस्तान की कमर टूटी, भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करना पड़ा महंगा
Indian Navy warships would be carrying out drills in the Arabian Sea on August 11-12. Pakistan Navy has also issued a Notice to Airmen (NOTAM) for carrying out drills in its waters: Defence Sources pic.twitter.com/R1L4ogqkVh
— ANI (@ANI) August 10, 2025
India Pakistan Navy Drills in Hindi: समुद्री और हवाई यातायात पर चेतावनी
अभ्यास से पहले दोनों नौसेनाओं ने वाणिज्यिक जहाजों, तेल टैंकरों और विदेशी नौसैनिक पोतों को निर्धारित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है. NOTAM के तहत इन क्षेत्रों के ऊपर हवाई यातायात भी रोक दिया गया है. यह कदम आमतौर पर लाइव फायरिंग या मिसाइल परीक्षण के दौरान उठाया जाता है. (India Pakistan Navy Drills Arabian Sea in HIndi)
यह भी पढ़ें: Putin Trump Talks: ट्रंप-पुतिन का ‘शांति समिट’, यूक्रेन का भविष्य दांव पर, जानें 5 अहम बातें
अभ्यास की अवधि
पाकिस्तान नौसेना का अभ्यास 11 अगस्त को सुबह 4 बजे शुरू होकर 12 अगस्त को दोपहर 3 बजे समाप्त होगा. हथियार प्रणालियों से संबंधित जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. भारतीय नौसेना ने भी अपने अभ्यास की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इसमें सतही युद्धाभ्यास, मिसाइल लॉन्च और पनडुब्बी रोधी ऑपरेशन शामिल हो सकते हैं.
मई के संघर्ष में भारत की बढ़त
मई के संघर्ष में भारतीय सेनाओं ने महत्वपूर्ण सामरिक बढ़त हासिल की थी. भारतीय थल सेना की उन्नत तोपें और ‘लॉइटरिंग म्यूनिशन’ ने पाकिस्तानी सेना को LoC पर पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. समुद्री मोर्चे पर भारतीय नौसेना की तैनाती के कारण पाकिस्तानी युद्धपोत ग्वादर बंदरगाह में छिपने को मजबूर हुए. सबसे अहम घटना तब हुई जब भारतीय S-400 मिसाइल ने पाकिस्तान के भीतर गहराई में एक Saab AEW&C विमान को मार गिराया, जिससे उसकी हवाई निगरानी क्षमता बुरी तरह प्रभावित हुई. 10 मई को भारतीय ब्रह्मोस मिसाइल ने भोलारी एयरबेस को निशाना बनाकर संघर्ष का अंतिम वार किया.