गंगा, ब्रह्मपुत्र, अमेजन नहीं — ये है सबसे लंबी नदी जो 10 देशों से होकर गुजरती है, नाम सुनकर रह जाएंगे दंग!
Longest River: दुनिया में कई बड़ी नदियां ऐसी हैं जो कई देशों से होकर गुजरती हैं और उन देशों के लिए जीवनदायिनी का काम करती हैं. भारत समेत दक्षिण एशिया के कई इलाके भी ऐसी नदियों से समृद्ध हैं. लेकिन सेंट्रल यूरोप में एक ऐसी विशाल नदी है, जो न केवल लंबाई में बल्कि अपनी सांस्कृतिक, आर्थिक और पर्यावरणीय अहमियत में भी अद्वितीय है. यह नदी है, डेन्यूब नदी.
Longest River in Hindi: सेंट्रल यूरोप की सबसे लंबी नदी
डेन्यूब नदी कुल 2850 किलोमीटर लंबी है और यह सेंट्रल यूरोप के दस देशों से होकर बहती है, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया, हंगरी, क्रोएशिया, सर्बिया, बुल्गारिया, मोल्दोवा, यूक्रेन और रोमानिया. जर्मनी के डोनौएशिंगेन शहर के पास इस नदी का उद्गम होता है, और यह दक्षिण-पूर्व की ओर बहते हुए ब्लैक सी (काला सागर) में मिलती है. डेन्यूब यूरोप की दूसरी सबसे लंबी नदी भी है.
पढ़ें: रशियन कपल की अंतरिक्ष में शादी, लेकिन सुहागरात पर तड़पता रहा दूल्हा, NASA ने भी साझा किया दर्द
व्यापार और ऊर्जा का प्रमुख स्रोत
डेन्यूब नदी यूरोप के लिए एक महत्वपूर्ण जलमार्ग है, जिसके किनारे कई बड़े और ऐतिहासिक शहर बसे हुए हैं. यह नदी व्यापार, परिवहन और वाणिज्य के लिए अहम भूमिका निभाती है. साथ ही, इसके कई जलविद्युत बांध सेंट्रल यूरोप के व्यापक हिस्से को बिजली प्रदान करते हैं, जिससे इस नदी का आर्थिक महत्व और भी बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: Putin Trump Talks: ट्रंप-पुतिन का ‘शांति समिट’, यूक्रेन का भविष्य दांव पर, जानें 5 अहम बातें
संस्कृति और पर्यावरण की धरोहर
डेन्यूब नदी कई सदियों से यूरोप की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विकास की गवाह रही है. इसके किनारे अनेक सभ्यताएं पनपी हैं. हालांकि, वर्तमान में जलवायु परिवर्तन के कारण डेन्यूब नदी का जल स्तर असामान्य रूप से बदल रहा है, जो इसके पारिस्थितिकी तंत्र और जैव विविधता को प्रभावित कर रहा है. इस कारण से इसे संरक्षण की विशेष आवश्यकता है.
विश्व की अन्य प्रमुख नदियों से तुलना
अमेजन नदी लगभग 6,400 किलोमीटर लंबी है और यह दक्षिण अमेरिका के विशाल क्षेत्र से होकर बहती है. यह दुनिया की सबसे अधिक जल प्रवाह वाली नदी है, जो विश्व के मीठे पानी का लगभग 20% हिस्सा प्रदान करती है. (स्रोत: National Geographic, 2023)
नील नदी की लंबाई लगभग 6,650 किलोमीटर है. यह पूर्वी अफ्रीका के लेक विक्टोरिया से निकलती है और भूमध्य सागर में जाकर मिलती है. पारंपरिक रूप से इसे दुनिया की सबसे लंबी नदी माना जाता है. (स्रोत: National Geographic)
गंगा नदी लगभग 2,525 किलोमीटर लंबी है और हिमालय के गौमुख ग्लेशियर से निकलती है. यह नदी भारत और बांग्लादेश के कई इलाकों से होकर गुजरती है और धार्मिक तथा आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. (स्रोत: केंद्रीय जल आयोग, भारत सरकार)
ब्रह्मपुत्र नदी की लंबाई लगभग 2,880 किलोमीटर है. इसका स्रोत मानसरोवर झील के पास तिब्बत में है, और यह भारत के अरुणाचल प्रदेश व असम से होकर बांग्लादेश में मिलती है. यह नदी बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई में अहम भूमिका निभाती है. (स्रोत: केंद्रीय जल आयोग, भारत सरकार)