Storm Alert : तूफान ‘हेनरिएट’ शनिवार को दोबारा तेज हो गया है, लेकिन यह हवाई से काफी दूर है और फिलहाल जमीन के किसी हिस्से के लिए खतरा नहीं है. मियामी के ‘नेशनल हरिकेन सेंटर’ के अनुसार, यह हिलो शहर से लगभग 1,015 किलोमीटर पूर्व में है और 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ रहा है. अगले एक-दो दिनों में इसके और शक्तिशाली होने की संभावना है, हालांकि अभी यह आबादी वाले क्षेत्रों से दूर है.
तूफान ‘आइवो’ भी बढ़ रहा है आगे
तूफान ‘आइवो’ भी प्रशांत महासागर में मेक्सिको के दक्षिण-पश्चिम में आगे बढ़ रहा है. ‘आइवो’ की हवा की रफ्तार 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई थी. यह तूफान बाजा कैलिफोर्निया के किनारे से लगभग 425 किलोमीटर दूर, पश्चिम-दक्षिण की दिशा में है और 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Mausam : 10 अगस्त को होगी भारी बारिश, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल
तूफान के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई
किसी भी तूफान के लिए फिलहाल तटीय इलाके में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन हरिकेन सेंटर ने कहा है कि ‘आइवो’ तूफान से उठने वाली समुद्री लहरें अगले एक-दो दिन तक प्रायद्वीप के दक्षिणी हिस्से को प्रभावित करती रहेंगी.
यह भी पढ़ें : Kal Ka Mausam: 10 से 15 अगस्त तक होगी भयंकर बारिश, अगले 7 दिनों के लिए IMD अलर्ट जारी