EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रशियन कपल की अंतरिक्ष में शादी, लेकिन सुहागरात पर तड़पता रहा दूल्हा, NASA ने भी साझा किया दर्द


First Space Wedding: 10 अगस्त 2003 को रूसी कॉस्मोनॉट यूरी मालेंचेंको ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर रहते हुए पहली बार शादी की. यह अनोखी शादी सैटेलाइट वीडियो लिंक के माध्यम से हुई, जिसमें यूरी मालेंचेंको जो करीब 250 मील ऊपर पृथ्वी पर थे, उन्होंने अमेरिका के टेक्सास में मौजूद अपनी मंगेतर एकातेरिना दिमित्रियेव से विवाह किया.

लंबी दूरी का प्यार, अंतरिक्ष से जुड़ी जीवनसंगिनी

यूरी मालेंचेंको ने अपनी नियमित स्पेस सूट के ऊपर एक बाउ टाई पहनी थी, जबकि एकातेरिना ने पारंपरिक आईवरी रंग की शादी की ड्रेस पहन रखी थी. शादी NASA के जॉनसन स्पेस सेंटर, ह्यूस्टन और ISS के बीच लाइव वीडियो लिंक के जरिए संपन्न हुई. एकातेरिना ने शादी के दौरान एक David Bowie के गीत पर चलकर यूरी के लिए अपने दिल की बात जाहिर की. वहीं ISS पर मौजूद साथी अंतरिक्ष यात्री एडवर्ड लू ने शादी की मार्च की धुन कीबोर्ड पर बजाई. NASA ने भी यूरी मालेंचेंको की शादी में भावनात्मक समर्थन दिया और अंतरिक्ष में प्यार की मिसाल को सराहा भी था.

पढ़ें: फ्लाइट में पावर बैंक ले जाना हुआ मना, इन एयरलाइंस ने लगाया बैन, जानिए कब से होगा लागू

रिश्ते की दूरी भले बड़ी हो, लेकिन दिल करीब थे

यूरी और एकातेरिना का रिश्ता पहले से ही लंबी दूरी का था. यूरी रूस में प्रशिक्षण और मिशनों में व्यस्त रहते थे, जबकि एकातेरिना अमेरिका में रहती थीं. दोनों की मुलाकात यूरी गगारिन की ऐतिहासिक उड़ान की पार्टी में हुई थी. एकातेरिना ने अपने रिश्ते को “आकाशीय और आत्मीय” बताया. यूरी ने कई अंतरिक्ष मिशनों में भाग लिया और रूस के सर्वोच्च सम्मान ‘हीरो ऑफ द रशियन फेडरेशन’ से भी सम्मानित हुए.

यह भी पढ़ें: Putin Trump Talks: ट्रंप-पुतिन का ‘शांति समिट’, यूक्रेन का भविष्य दांव पर, जानें 5 अहम बातें

First Space Wedding in Hindi: सरकार की अनुमति  

रूस सरकार ने यूरी की इस अनोखी शादी की अनुमति दी, लेकिन बाद में साफ किया कि अन्य कॉस्मोनॉट्स को यह विकल्प नहीं मिलेगा. अक्टूबर 2003 में यूरी पृथ्वी पर लौटे और अपनी पत्नी के साथ पारंपरिक शादी समारोह मनाया. यह शादी न केवल अंतरिक्ष अन्वेषण में नया अध्याय है, बल्कि मानव प्रेम की मिसाल भी है, जिसने दूरी और वक्त की सीमाओं को पार किया.