EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फ्लाइट में पावर बैंक ले जाना हुआ मना, इन एयरलाइंस ने लगाया बैन, जानिए कब से होगा लागू


Power Bank Ban In Flight: इमिरेट्स एयरलाइंस ने 1 अक्टूबर 2025 से अपने सभी उड़ानों में पावर बैंक के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. कंपनी का यह फैसला लिथियम-आयन बैटरियों से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखकर लिया गया है. अब यात्री अपने साथ केवल एक पावर बैंक ले जा सकेंगे, जिसकी क्षमता 100 वाट-घंटे से कम हो, लेकिन उड़ान के दौरान इसका इस्तेमाल या चार्जिंग करना सख्त मना होगा.

Power Bank Ban In Flight: पावर बैंक पर कड़े नियम

इमिरेट्स ने अपने नए दिशानिर्देशों में स्पष्ट किया है कि यात्रियों को केवल एक पावर बैंक ले जाने की अनुमति होगी, जो कि उनके कैरी-ऑन बैग में होना चाहिए. उड़ान में पावर बैंक से किसी भी डिवाइस को चार्ज करना या खुद पावर बैंक को चार्ज करना पूरी तरह प्रतिबंधित है. पावर बैंक को हमेशा सीट के नीचे या सीट पॉकेट में रखना अनिवार्य होगा, जबकि ऊपर के ओवरहेड बिन में रखना मना होगा. साथ ही, पावर बैंक को चेक-इन बैग में रखना सुरक्षा कारणों से पूरी तरह वर्जित है.

पढ़ें: Putin Trump Talks: ट्रंप-पुतिन का ‘शांति समिट’, यूक्रेन का भविष्य दांव पर, जानें 5 अहम बातें

सुरक्षा कारण और थर्मल रनअवे का खतरा

यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है क्योंकि पावर बैंक में इस्तेमाल होने वाली लिथियम-आयन बैटरियां ‘थर्मल रनअवे’ की समस्या पैदा कर सकती हैं. यह एक खतरनाक स्थिति होती है जिसमें बैटरी का तापमान तेजी से बढ़ता है और वह आग लगने या विस्फोट का कारण बन सकती है. खासतौर पर सस्ते या बिना उचित सुरक्षा मानकों के पावर बैंक में यह खतरा अधिक होता है. लिथियम आयन बैटरी के अंदर इलेक्ट्रोलाइट और इलेक्ट्रोड के बीच लिथियम आयन की मूवमेंट होती है, जो ओवरहीट होने पर कंट्रोल से बाहर हो सकती है.

पढ़ें: Watch Video: फ्रांस में मचा हाहाकार! 50 साल की सबसे खतरनाक आग, वीडियो देख कांप उठेंगे

अन्य एयरलाइंस ने भी कड़े नियम लागू किए हैं

इमिरेट्स अकेली एयरलाइन नहीं है जिसने इस तरह के नियम लागू किए हैं. सिंगापुर एयरलाइंस, कैथय पैसिफिक, कोरियन एयर, EVA एयर, चाइना एयरलाइंस और एयरएशिया जैसी अन्य प्रमुख एयरलाइंस ने भी पहले ही पावर बैंक के उड़ान में उपयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है. जनवरी 2023 में एयर बुसान की फ्लाइट में पॉवर बैंक से लगी आग ने इस विषय पर वैश्विक स्तर पर सुरक्षा नियमों को और सख्त करने की मांग बढ़ा दी थी.

Power Bank Ban In Flight in Hindi: यात्रियों के लिए जरूरी निर्देश

इमिरेट्स ने यात्रियों से अपील की है कि वे उड़ान से पहले अपने मोबाइल और अन्य डिवाइस पूरी तरह चार्ज कर लें और उड़ान में एयरक्राफ्ट के उपलब्ध इन-सीट चार्जिंग पॉइंट्स का ही इस्तेमाल करें. पॉवर बैंक की क्षमता 100 वाट-घंटे से कम होनी चाहिए और यह क्षमता बैटरी पर साफ तौर पर लिखी होनी चाहिए. पावर बैंक को हमेशा अपनी पहुंच में रखना चाहिए ताकि किसी भी असामान्य स्थिति में कैबिन क्रू तुरंत प्रतिक्रिया दे सके.