EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहता है रूस, देखें वोलोदिमीर जेलेंस्की ने क्या कहा


Russia Ukraine War : शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना की. उन्होंने कहा कि वह कीव के इलाकों पर कब्जे को ‘कानूनी रूप’ देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि शांति समझौते की कोशिशें तेज हो रही हैं. जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध का अंत रूस पर निर्भर है और उसे ही वह युद्ध खत्म करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि युद्ध उसने शुरू किया था.

वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “सबसे पहले, युद्ध का न्यायपूर्ण अंत होना चाहिए. यह रूस पर निर्भर है.” जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन और उसके सहयोगी युद्धविराम के महत्व को समझते हैं. यहां हो रही हत्याओं को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आगे कहा, “इसके खिलाफ सिर्फ एक ही व्यक्ति खड़ा है… पुतिन.. उसके पास सिर्फ मारने की ताकत है. वह हत्याएं रोकने को सबसे ऊंची कीमत पर बेचने की कोशिश कर रहा है.”

अलास्का में पुतिन से मिलने वाले हैं ट्रंप

वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि जरूरत सिर्फ थोड़े समय के विराम की नहीं, बल्कि स्थायी शांति की है. उन्होंने तुरंत युद्धविराम की मांग की और बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उनसे यही बात कही. यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप युद्ध खत्म करने के प्रयास में 15 अगस्त को अलास्का में पुतिन से मिलने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : व्लादिमिर पुतिन से मिलकर क्या कहेंगे डोनाल्ड ट्रंप? मुलाकात की खबर पर लगी मुहर

उन्होंने कहा, “मैंने किसी भी देश को अमेरिका की युद्ध खत्म करने की क्षमता पर शक जताते नहीं सुना. अमेरिका के राष्ट्रपति के पास ऐसा करने की ताकत और इच्छा दोनों हैं. यूक्रेन ने फरवरी से ही राष्ट्रपति ट्रंप के सभी प्रस्तावों का समर्थन किया है.”

जमीन पर कब्जा करना चाहता है रूस : वोलोदिमीर जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने रूसी समकक्ष की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह जमीन पर कब्जा और कब्जे को कानूनी रूप देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि क्रीमिया खोने के बाद उनका देश दूसरी बार अपना बंटवारा होने नहीं देगा.