EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रशियन सुपरयाच्ट अमेरिका में होगी नीलाम, हेलिपैड से लेकर स्पा तक सबकुछ, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश


Russian Superyacht: रूसी अरबपति की एक बेहद आलीशान सुपरयाच्ट ‘अमाडिया’ अब अमेरिका में नीलामी के लिए तैयार है. यह याच करीब 2,700 करोड़ रुपये (325 मिलियन डॉलर) की है और इसकी लंबाई 106 मीटर है. अमेरिका ने इसे जब्त कर लिया है और यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब किसी रूसी अरबपति की याच को नीलाम किया जा रहा है. यह नीलामी 10 सितंबर 2025 तक चलेगी और इसमें भाग लेने के लिए इच्छुक खरीदार को 10 मिलियन यूरो (लगभग 116 करोड़ रुपये) की जमा राशि रखनी होगी. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यह कदम रूस पर आर्थिक और कूटनीतिक दबाव बनाने की एक रणनीति है, ताकि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध खत्म करने पर मजबूर हों.

Russian Superyacht: मालिकाना हक को लेकर विवाद

अमाडिया का स्वामित्व एक केमैन आइलैंड्स की कंपनी मिलेमारिन इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नाम पर है, लेकिन अमेरिकी सरकार का दावा है कि इसका असली मालिक रूसी अरबपति सुलेमान केरीमोव हैं, जो 2018 से अमेरिकी प्रतिबंधों के दायरे में हैं. वहीं, एडुअर्ड खुदैनातोव, जो रूसी तेल कंपनी रोसनेफ्ट के पूर्व प्रमुख हैं, दावा कर रहे हैं कि याच उन्हीं की है. हालांकि, खुदैनातोव पर कोई प्रतिबंध नहीं है, अमेरिकी जांच एजेंसियों का मानना है कि वे सिर्फ एक “स्ट्रॉ ओनर” हैं यानी नाम के लिए मालिक, असली कंट्रोल केरीमोव का है.

पढ़ें: Silent Husband: 20 साल से ना बोले, ना झगड़े – सिर्फ बच्चे पैदा होते रहे! कहानी जानकर भर आएंगी आंखें, पोस्ट वायरल

याच की शानदार सुविधाएं

2017 में बनी यह याच जर्मनी की प्रसिद्ध शिपबिल्डर कंपनी Lurssen द्वारा तैयार की गई थी और इसका डिजाइन फ्रांस्वा जुरेट्टी ने किया था. इसमें 8 स्टेटरूम, एक स्पा, हेलिपैड, स्विमिंग पूल, जिम, वाइन सेलर, लॉबस्टर टैंक और लिफ्ट जैसी सुविधाएं हैं. यह याच 16 मेहमानों और 36 क्रू सदस्यों की मेजबानी कर सकती है.

यह भी पढे़ं: Most Dangerous Country 2025: महिलाओं के लिए खतरनाक देशों की लिस्ट, भारत या पाकिस्तान कहां की औरतें ज्यादा खौफ में

कानूनी चुनौती 

नीलामी की घोषणा के बाद खुदैनातोव के वकील एडम फोर्ड ने कहा कि यह बिक्री अवैध और जल्दबाजी है, क्योंकि याच की जब्ती को लेकर कानूनी प्रक्रिया अब भी चल रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि जल्दबाजी में नीलामी से खरीदार को भविष्य में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में लंबी कानूनी लड़ाई झेलनी पड़ सकती है.

मई 2024 में अमेरिकी कांग्रेस ने एक कानून पास किया, जिससे अमेरिका रूसी संपत्तियों को जब्त कर यूक्रेन की मदद के लिए इस्तेमाल कर सकता है. अमाडिया की नीलामी इसी नीति के तहत हो रही है, जिससे पुतिन समर्थक अमीर रूसियों को संदेश दिया जा सके.