EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लड़की ने चोटी बांध ली तो मतलब वह शादीशुदा है, खास है इस जनजाति की बातें


World Tribal Day : ईस्ट अफ्रीका में एक देश इथियोपिया है. इथियोपिया को “मानव जाति की जन्मभूमि” कहा जाता है. यह अनुभवों और सांस्कृतिक परंपराओं का खजाना है. यह दुनिया के सबसे पुराने देशों में से एक है, जहां इंसानों की गतिविधियां लाखों साल पहले से चली आ रही हैं. यहां की जनजातियां सदियों से इथियोपिया का हिस्सा रही हैं. इन्होंने अपने कठिन वातावरण में जीने के लिए कई तरह के तरीके विकसित किए हैं. ओमो वैली (Omo Valley) नाम की जगह में ये परंपराएं और जनजातियां आज भी जिंदा हैं. वहां की रंग-बिरंगी पृष्ठभूमि, जनजातीय रस्में और सुंदर कलाएं इस क्षेत्र को बेहद खास बनाती हैं. चलिए अब जानते हैं एक खास जनजाति की परंपराओं, रीति-रिवाजों और उनकी संस्कृति के बारे में….

आर्बोर जनजाति बाकी जनजातियों से थोड़े अलग होते हैं

आर्बोर जनजाति (Arbore Tribe) इथियोपिया की एक छोटी लेकिन खास जनजाति है, जो लेक च्यू बहिर (Lake Chew Bahir) के पास रहती है. इनकी आबादी लगभग सात हजार है और ये लोग चार गांवों – गंडारेब, कुलामा, मुराले और ईगुडे में बसे हुए हैं. बारिश के मौसम में इनके गांवों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है, जिससे ये बाकी जनजातियों से थोड़े अलग होते हैं.

आर्बोर लोग किस भाषा में बात करते हैं?

आर्बोर लोग अपनी अलग भाषा बोलते हैं, जिसका नाम भी “Arbore” ही है. इनकी कुछ परंपराएं डासनेच जनजाति से मिलती-जुलती हैं, और इनके पूर्वजों का रिश्ता कोंसो लोगों से भी रहा है. ये लोग हामर जैसी दूसरी जनजातियों के करीब रहते हैं, जिससे कभी-कभी टकराव हो सकता है, लेकिन ज़्यादातर समय शांति से रहते हैं. ये लोग सेमी-नोमैडिक होते हैं, यानी कभी एक जगह टिकते हैं तो कभी एक जगह से दूसरी जगह चले जाते हैं. इनका जीवन पशुपालन और मछली पकड़ने पर आधारित है.

यह भी पढ़ें : World Tribal Day 2025: राजपथ पर आदिवासी नृत्य के वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बने झारखंड के सुखराम पाहन

शादी के बाद महिलाएं कंधे तक लटके हुए बालों की चोटियां बनाती हैं

आर्बोर लोगों की अपनी एक अलग संस्कृति और पहचान होती है. बच्चों के सिर मुंडे हुए होते हैं. अविवाहित लड़कियां सिर पर काले कपड़े से पर्दा करती हैं. वहीं शादी के बाद महिलाएं कंधे तक लटके हुए बालों की चोटियां बनाती हैं, जिससे उनकी शादीशुदा स्थिति का पता चलता है.

बारिश का मौसम खत्म होने के बाद मनाते हैं उत्सव

बारिश का मौसम खत्म होने पर ये लोग नाच-गानों और पारंपरिक संगीत के साथ उत्सव मनाते हैं. खास मौकों पर, आर्बोर लोग अपने शरीर पर मिट्टी या चूने से पेंट करते हैं. इनकी शरीर पर कलाकारी और सुंदर बालों की सजावट इनकी पहचान बन गई है जो इथियोपिया की जनजातीय संस्कृति को और भी रंगीन और आकर्षक बनाती है.