India Akash Missile: भारत की स्वदेशी मिसाइल प्रणाली अकाश-1S अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर चर्चा का विषय बन गई है. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस सिस्टम ने पाकिस्तान के फतेह-1 रॉकेट को हवा में इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया था. यह मिसाइल अब दक्षिण चीन सागर में चीन से बढ़ते तनाव के बीच फिलीपींस की सुरक्षा तैयारियों का अहम हिस्सा बन सकती है. अकाश-1S की सटीकता और युद्ध में सफलता ने इसे फिलीपींस के लिए एक संभावित मिसाइल रक्षा विकल्प बना दिया है.
भारत का रक्षा निर्यात बन रहा है नया शक्ति केंद्र
एक समय में हथियारों का बड़ा आयातक रहा भारत अब दुनिया को रक्षा प्रणाली बेचने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की वैश्विक मांग के बाद अब अकाश-1S भारत की नई निर्यात सफलता बन सकती है. यह सिस्टम तेज रफ्तार से उड़ते हवाई खतरों जैसे कि ड्रोन, क्रूज मिसाइल और शॉर्ट रेंज रॉकेट को ट्रैक कर उन्हें मार गिराने में सक्षम है.
फतेह-1 को हवा में उड़ाने वाली मिसाइल
पाकिस्तान का फतेह-1, जिसे उसकी नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स ने तैयार किया है, 140 किलोमीटर की रेंज वाला एक गाइडेड रॉकेट है. भारत ने इस रॉकेट को 5 किलोमीटर की ऊंचाई पर अकाश-1S से नष्ट कर दिया था. भारत ने इस ऑपरेशन का प्रमाण मलबे को सार्वजनिक कर दिखाया था.
यह भी पढ़ें: जुम्मा, ईद समेत मुस्लिम त्योहारों के सार्वजनिक आयोजनों पर बैन — जानें किस देश ने लिया विवादित फैसला
फिलीपींस की सुरक्षा में नया अध्याय
फिलीपींस इस समय इजरायल निर्मित SPYDER मिसाइल डिफेंस सिस्टम का उपयोग कर रहा है, जिसमें Python-5 और Derby मिसाइलें शामिल हैं. हालांकि यह प्रणाली शॉर्ट-टू-मीडियम रेंज की है. ऐसे में अकाश-1S एक अतिरिक्त सुरक्षा परत प्रदान कर सकता है, जो खासकर ड्रोन और रॉकेट हमलों के खिलाफ कारगर सिद्ध होगी.
यह भी पढ़ें: रातों-रात छप्पड़फाड़ बरसा पैसा, 18 साल के हिंदुस्तानी की दुबई में लगी लॉटरी, खर्चने वाली जगह सुन कहेंगे भई वाह!
India Akash Missile 1s Operation Sindoor in Hindi: अकाश-1S की प्रमुख क्षमताएं
- 45 किलोमीटर की मारक दूरी
- 20 किलोमीटर तक की ऊंचाई पर टारगेट को मार गिराने की क्षमता
- रेडियो-फ्रीक्वेंसी सीकर तकनीक से तेज़ और चकमा देने वाले लक्ष्यों पर भी अचूक वार
- राजेंद्र रडार से 64 लक्ष्यों की ट्रैकिंग और एक साथ 12 मिसाइल गाइडेंस की क्षमता
भारत की भूमिका में बड़ा बदलाव
फिलीपींस जैसे देश का भारत से मिसाइल खरीद में रुचि लेना इस बात का संकेत है कि भारत अब रक्षा क्षेत्र में एक विश्वसनीय साझेदार और रणनीतिक निर्यातक के रूप में उभर रहा है. यह डील न केवल भारत के लिए आर्थिक और रणनीतिक लाभ का मार्ग प्रशस्त करेगी, बल्कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सैन्य समीकरणों को भी नया आकार दे सकती है.