Donald Trump-Vladimir Putin Meet : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात हो सकती है. व्हाइट हाउस ने कहा कि रूस ने व्लादिमीर पुतिन और ट्रंप के बीच बैठक का अनुरोध किया था. रिपब्लिकन नेता ट्रंप इसके लिए तैयार हैं. यह बयान उन खबरों के बाद आया है, जिनमें कहा गया था कि ट्रंप अगले हफ्ते ही अपने रूसी समकक्ष और यूक्रेन के वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिल सकते हैं ऐसा इसलिए ताकि मॉस्को और कीव के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने की कोशिश फिर से शुरू की जा सके.
अगले हफ्ते होगी डोनाल्ड ट्रंप की व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “रूसियों ने राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने की इच्छा जताई है. राष्ट्रपति ट्रंप, राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की दोनों से मिलने के लिए तैयार हैं.” एएफपी ने एक वरिष्ठ यूक्रेनी सूत्र के हवाले से बताया कि ट्रंप और जेलेंस्की ने इस संभावना पर फोन पर बात की. यह बातचीत उस समय हुई, जब वॉशिंगटन के दूत स्टीव विटकॉफ ने पुतिन से बातचीत के लिए मॉस्को का दौरा किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप की व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात अगले हफ्ते ही हो सकती है.
यह भी पढ़ें : Tariffs on India: ‘अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण…’ ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ पर भारत की पहली प्रतिक्रिया
न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि ट्रंप पहले पुतिन से मिल सकते हैं. उसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को शामिल करते हुए तीनों नेताओं की बैठक हो सकती है. बुधवार को ट्रंप ने अपने दूत स्टीव विटकॉफ और पुतिन के बीच हुई बैठक को सफल बताया. ट्रंप ने दावा किया था कि वह सत्ता में आने के 24 घंटे के भीतर इस जंग को खत्म कर सकते हैं. उन्होंने ने रूस को शुक्रवार तक शांति की दिशा में आगे बढ़ने का समय दिया है, वरना नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
भारत को लेकर भी हो सकती है पुतिन और ट्रंप के बीच बात
रिपब्लिकन नेता ट्रंप ने बुधवार को पहले ही घोषणा की थी कि रूस से तेल खरीदने पर भारत पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा. अब अमेरिका में आयात होने वाले भारतीय सामान पर कुल शुल्क 50% हो गया है. इस संबंध में भी दोनों नेताओं के बीच बात हो सकती है.