Six Year Old Indian Girl Racial Attack: आयरलैंड के वाटरफोर्ड शहर के किलबैरी इलाके में छह साल की एक भारतीय मूल की बच्ची के साथ एक समूह ने सोमवार शाम बेरहमी से हमला किया. बच्ची अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी, तभी 12 से 14 वर्ष के पांच लड़कों और एक आठ वर्षीय लड़की ने उस पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने उसे मारा-पीटा, चेहरे पर मुक्के मारे और साइकिल से निजी अंगों पर तक वार किया. इस दौरान वे नस्लीय गालियां भी देते रहे, जैसे “गंदा इंडियन, भारत वापस जाओ.”
Six Year Old Indian Girl Racial Attack in Hindi: मां ने बताई पूरी घटना
बच्ची की मां, जो नर्स हैं और आठ साल से आयरलैंड में रह रही हैं, ने बताया कि वह बच्चे के छोटे भाई को खाना देने के लिए घर के अंदर गई थीं. कुछ ही मिनटों में बच्ची रोती हुई, सहमी हुई घर वापस आई. मां ने बताया, “बच्ची बहुत डरी हुई थी, वह बोल भी नहीं पा रही थी. हमलावरों ने उसके बाल घुमाए और गले पर भी हमला किया.” उन्होंने आगे कहा कि बच्चे को चोटें आई हैं, लेकिन वे सजा नहीं चाहतीं, बल्कि हमलावर बच्चों के लिए काउंसलिंग और मार्गदर्शन की मांग कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: World Oldest Child Born: 30 साल से फ्रीज हुए भ्रूण से जन्मा बच्चा, तोड़ा दुनिया का रिकॉर्ड
पुलिस में दर्ज शिकायत और परिवार की स्थिति
मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस गार्डाí में दर्ज कराई गई है. बच्ची की मां ने कहा कि वे आयरलैंड में काम करने आई हैं और सभी प्रमाणपत्रों के साथ पेशेवर हैं. उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं. उन्होंने बताया कि हमले के बाद उन्होंने उसी समूह को आस-पास घूमते हुए देखा, जो अपनी करतूतों पर हँस रहा था.
पढ़ें: भारत के सबसे खतरनाक सैनिक, जिनसे दुश्मन थर-थर कांपते हैं – ब्रिटेन भी बन चुका है फैन
भारतीय दूतावास ने जारी की सुरक्षा सलाह
इस घटना के बाद भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सुरक्षा संबंधी चेतावनी जारी की है. दूतावास ने कहा है कि हाल ही में भारतियों के खिलाफ नस्लीय हमलों की संख्या बढ़ी है. दूतावास ने भारतीयों को सुनसान और अंधेरी जगहों पर अकेले न जाने की सलाह दी है. साथ ही, इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 08994 23734 और ईमेल cons.dublin@mea.gov.in उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में मदद मिल सके.
प्रवासी समुदाय में बढ़ रही चिंता
आयरलैंड के विभिन्न हिस्सों में भारतीय प्रवासियों पर हुए बिना वजह हमलों से समुदाय में भय और असुरक्षा का माहौल है. इस घटना ने भी स्थानीय और भारतीय समुदाय के बीच चिंता बढ़ा दी है, और सरकार से इन हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है.