Army Base Shooting: अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में स्थित प्रमुख सैन्य अड्डे फोर्ट स्टीवर्ट में बुधवार सुबह एक जवान ने अपने ही साथियों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में पांच सैनिक घायल हो गए, जिनमें से तीन को सर्जरी की आवश्यकता पड़ी है. हमलावर को कुछ ही देर में सैन्य पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिससे और बड़े खतरे को टाल दिया गया.
Army Base Shooting: हमला ड्यूटी के दौरान
यह हमला बुधवार सुबह करीब 10:56 बजे फोर्ट स्टीवर्ट के 2nd Armored Brigade Combat Team (ABCT) क्षेत्र में हुआ. हमलावर की पहचान सर्जेंट क्वॉर्नेलियस रैडफोर्ड (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि उसी यूनिट में Automated Logistics Sergeant के तौर पर तैनात थे. रैडफोर्ड ने सेना के आधिकारिक हथियार का नहीं, बल्कि अपना निजी पर्सनल हैंडगन इस्तेमाल किया. गोलीबारी करने के बाद भी वह अड्डे से भागा नहीं. करीब 11:35 बजे उन्हें मौके पर मौजूद जवानों ने पकड़कर सैन्य पुलिस को सौंप दिया गया.
The President has been briefed on the shooting at Fort Stewart in Georgia. The White House is monitoring the situation.
— Karoline Leavitt (@PressSec) August 6, 2025
यह भी पढ़ें: World Oldest Child Born: 30 साल से फ्रीज हुए भ्रूण से जन्मा बच्चा, तोड़ा दुनिया का रिकॉर्ड
घायल सैनिकों की हालत स्थिर
घटना में घायल हुए पांचों सैनिकों को पहले घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उन्हें Winn Army Community Hospital तथा सवाना के Memorial Health University Medical Center भेजा गया. तीन सैनिकों की सर्जरी की गई, लेकिन सभी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. सेना ने पुष्टि की है कि घायलों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और मनोवैज्ञानिक परामर्श की सुविधा भी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Thailand Sources Of Income: बॉडी मसाज, टूरिज्म तो है बहाना.. थाइलैंड ऐसे भरता है अपना खजाना
Army Base Shooting in Fort Stewart Georgia USA: अड्डे और स्कूलों में लॉकडाउन
गोलीबारी की खबर मिलते ही फोर्ट स्टीवर्ट के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगा दिया गया. सुरक्षा के मद्देनजर अड्डे के भीतर स्थित तीन प्राथमिक विद्यालयों को तुरंत बंद कर दिया गया, जहां करीब 1,400 बच्चे पढ़ते हैं. इसके अलावा, अड्डे के बाहर मौजूद तीन अन्य स्कूलों ने भी सावधानीवश लॉकडाउन लागू किया. करीब एक घंटे बाद स्थिति सामान्य होने पर लॉकडाउन हटा लिया गया.
जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों से लगातार संपर्क में हैं. वहीं, कांग्रेस प्रतिनिधि बडी कार्टर ने बयान जारी कर कहा कि वह स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं और पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सैनिकों के सुरक्षित होने पर संतोष व्यक्त किया और जांच एजेंसियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.