Reporter Robbed On Live TV: ब्राजील के रियो डी जनेरियो में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. टेलीविजन चैनल बैंड रियो की पत्रकार क्लारा नेरी पर एक बाइक सवार लुटेरे ने उस वक्त हमला किया जब वह लाइव रिपोर्टिंग के लिए कैमरे के सामने खड़ी थीं. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया. घटना के वीडियो में साफ दिखता है कि एक व्यक्ति बाइक पर वहां आता है, क्लारा के पास रुकता है और उनका फोन छीनने की कोशिश करता है. हालांकि, वह मोबाइल छीनने में पूरी तरह सफल नहीं हो पाता और भागते वक्त फोन गिरा देता है. क्लारा ने बाद में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि फोन वापस मिल गया है. उन्होंने लिखा, “लाइव जाने से पहले डराने वाला पल था, लेकिन सब कुछ ठीक रहा. सहयोग और समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद.”
Reporter Robbed On Live TV: आरोपी की पहचान की अपील
नेरी ने लोगों से अपील की है कि आइए उसका चेहरा साझा करें, वह मशहूर होना चाहता है. उन्होंने यह भी बताया कि लुटेरे ने अपनी बाइक की नंबर प्लेट छिपाने के लिए उस पर कार्डबोर्ड चिपका रखा था. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. रियो डी जनेरियो में मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है. द नाइटली की रिपोर्ट के अनुसार, जून 2025 में 2,300 से अधिक फोन चोरी हुए, जबकि जून 2024 में यह आंकड़ा 1,808 था, यानी 27% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पढे़ं: Most Dangerous Country 2025: महिलाओं के लिए खतरनाक देशों की लिस्ट, भारत या पाकिस्तान कहां की औरतें ज्यादा खौफ में
Thief on a motorbike tried to snatch a Brazilian reporters phone just before she went live on air pic.twitter.com/Y2IKJGOkgq
— Catch Up Bites (@catchupbites) August 4, 2025
पुलिस कार्रवाई जारी
मामले में सिविल और मिलिट्री पुलिस दोनों जुटी हुई हैं. क्लारा ने विश्वास जताया कि आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा, लेकिन साथ ही चिंता जाहिर की कि अक्सर ऐसे मामलों में आरोपी कुछ ही दिनों में रिहा हो जाते हैं. पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास आरोपी से जुड़ी कोई जानकारी है, तो तुरंत साझा करें.
यह भी पढ़ें: World Oldest Child Born: 30 साल से फ्रीज हुए भ्रूण से जन्मा बच्चा, तोड़ा दुनिया का रिकॉर्ड