EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब


Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को साफ किया कि उन्होंने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ लगाने को लेकर कभी भी किसी प्रतिशत का जिक्र नहीं किया है. वह इसे बढ़ा भी सकते हैं और घटा भी सकते हैं. ट्रंप ने बताया है कि इसको लेकर लगातार काम चल रहा है.

व्हाइट हाउस में 5 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी. यह प्रेस वार्ता मुख्य रूप से 2028 लॉस एंजेल्स ओलंपिक को लेकर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी. जहां उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि क्या वह रूस से ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर ‘100% टैरिफ’ लगाने की योजना बना रहे हैं. इसका जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि “मैंने कभी कोई प्रतिशत नहीं बताया है, लेकिन हम इस पर काम कर रहे हैं. अगले कुछ समय में क्या होता है, यह देखा जाएगा.” आगे उन्होंने रूस के साथ होने वाली बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि कल रूस के साथ एक बैठक है. हम देखेंगे वहां क्या होता है.

भारत पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी

ट्रंप ने रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत पर आयात शुल्क को अगले 24 घंटों में बहुत ज्यादा बढ़ाया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत रूस से लगातार तेल खरीद रहा है और इसे खुले बाजार में बेचकर बड़ा मुनाफा कमा रहा है. बाद में इस मुद्दे पर बात करते हुए ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट शेयर किया.

पोस्ट में ट्रंप ने क्या लिखा?

पोस्ट में उन्होंने लिखा कि भारत रूस से बहुत अधिक मात्रा में तेल खरीद रहा है और उन्हें खुले बाजार में बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा है. आगे वह गंभीर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि भारत को फर्क नहीं पड़ता कि यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं. इस वजह से, मैं भारत पर लगने वाला टैरिफ काफी ज्यादा बढ़ाने जा रहा हूं.

पूर्व संयुक्त राष्ट्र राजदूत निक्की हेली का तीखा तंज

अमेरिका की पूर्व संयुक्त राष्ट्र राजदूत निक्की हेली ने ट्रंप पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ट्रंप प्रशासन ने चीन को 90 दिनों की टैरिफ छूट दी है, जबकि भारत जैसे मजबूत सहयोगी से रिश्ते बिगाड़े जा रहे हैं. हेली ने आगे कहा कि “भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए, यह सही है. लेकिन चीन, जो अमेरिका का विरोधी है और रूस-ईरान दोनों से सबसे ज्यादा तेल खरीदता है, उसे 90 दिन की छूट देना और भारत पर सख्ती करना ठीक नहीं है.” हेली सलाह देते हुए आगे कहा कि ट्रंप को चीन को छूट नहीं देनी चाहिए. इसके साथ उन्हें भारत जैसे मजबूत सहयोगी से रिश्ते नहीं बिगाड़ने चाहिए.

यह भी पढ़े: Ajit Doval Visits Russia: ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब