EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बोल्सोनारो पर तख्तापलट का आरोप, कोर्ट ने किया नजरबंद– ट्रंप बोले- साजिश है!


Bolsonaro House Arrest: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने सोमवार (4 अगस्त) को कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने पर घर में नजरबंद (हाउस अरेस्ट) कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के जज अलेक्जेंड्रे डि मोराएस ने आरोप लगाया कि 70 वर्षीय बोल्सोनारो ने सोशल मीडिया पर बयान देने और सार्वजनिक टिप्पणी करने की मनाही के बावजूद बार-बार कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया है .

Bolsonaro House Arrest: क्यों लगी थी सोशल मीडिया पर रोक?

बीते महीने बोल्सोनारो को कोर्ट ने ऑनलाइन गतिविधियों से दूर रहने का आदेश दिया था. उन्हें एंकल मॉनिटर पहनाया गया और किसी भी सार्वजनिक मंच पर बोलने या बयान देने से मना किया गया था. यह आदेश उस वक्त जारी किया गया था जब बोल्सोनारो पर 2022 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पलटने की साजिश रचने का मुकदमा चल रहा था.

Bolsonaro House Arrest in Hindi: कैसे किया आदेश का उल्लंघन?

रविवार (3 अगस्त) को रियो डि जेनेरियो में एक रैली के दौरान बोल्सोनारो के बेटे सेन्टर फ्लावियो बोल्सोनारो के साथ उनकी फोन कॉल को लाइवस्ट्रीम किया गया था. यह कॉल उनके समर्थकों द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रसारित की गई थी. कोर्ट के अनुसार यह सीधा उल्लंघन है, क्योंकि बोल्सोनारो को न सिर्फ बोलने से रोका गया था, बल्कि किसी और के माध्यम से भी उनके संदेश साझा करने पर रोक थी.

पढ़ें: भारत के सबसे खतरनाक सैनिक, जिनसे दुश्मन थर-थर कांपते हैं – ब्रिटेन भी बन चुका है फैन

कोर्ट ने क्यों उठाया कड़ा कदम?

जस्टिस मोराएस ने अपने आदेश में लिखा है कि कोई भी व्यक्ति अपने राजनीतिक या आर्थिक प्रभाव के दम पर अदालत को मूर्ख नहीं बना सकता. उन्होंने साफ कहा कि बोल्सोनारो ने बार-बार आदेशों का उल्लंघन किया और इसलिए अब उन्हें ब्रासीलिया स्थित अपने घर में नजरबंद रहना होगा. इस दौरान उन्हें फोन इस्तेमाल करने और किसी से मिलने की अनुमति नहीं होगी, केवल वकील आ-जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: गजब! इस एयरपोर्ट पर ट्रेन और प्लेन एक ही रनवे से उड़ते हैं, जानें कहां है ये जगह

अमेरिका से टकराव की आहट

इस घटनाक्रम से अमेरिका-ब्राजील के संबंधों में और तनाव आने की संभावना जताई जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो बोल्सोनारो के करीबी माने जाते हैं, पहले ही इस जांच को “राजनीतिक प्रतिशोध” बताते हुए ब्राजील पर आयात शुल्क और जज मोराएस पर प्रतिबंध लगा चुके हैं.

प्रो-बोल्सोनारो रैलियों में अब अमेरिकी झंडे और “Thank You Trump” जैसे पोस्टर भी दिखने लगे हैं, जो इस घटनाक्रम को वैश्विक दक्षिणपंथ बनाम न्यायपालिका की लड़ाई का रूप दे रहे हैं. जज मोराएस ने टेक अरबपति और X (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि X प्लेटफॉर्म ब्राजील में फर्जी खबरों और चुनावी झूठ को रोकने में विफल रहा है. बोल्सोनारो पर चल रहा हाई-प्रोफाइल ट्रायल अगले कुछ हफ्तों में खत्म होने की उम्मीद है. अगर उन्हें दोषी पाया गया, तो उन्हें लंबी जेल हो सकती है.